• Home
  • लखनऊ
  • मुख्यमंत्री योगी ने कर संग्रह की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश, फर्जी कंपनियों पर होगी सख्त कार्रवाई
Image

मुख्यमंत्री योगी ने कर संग्रह की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश, फर्जी कंपनियों पर होगी सख्त कार्रवाई

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: रविवार, 8 जून 2025

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राज्य कर विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कर संग्रह में पारदर्शिता, तकनीकी दक्षता और कड़े प्रवर्तन की नीति अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कर चोरी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसे राष्ट्रीय अपराध मानते हुए इसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि शेल कंपनियों और पंजीकृत फर्जी फर्मों के विरुद्ध अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य ईमानदार व्यापारियों के हितों के साथ विश्वासघात हैं और यह अक्षम्य है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी उपभोक्ता आधारित कर प्रणाली है, इसलिए जनसंख्या घनत्व अधिक होने वाले क्षेत्रों से अपेक्षाकृत अधिक कर संग्रहण होना स्वाभाविक है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन ज़ोन में कर संग्रह औसत से कम है, वहां विशेष रणनीति बनाकर सुधारात्मक प्रयास किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सेंट्रल जीएसटी के अंतर्गत पंजीकृत संदिग्ध फर्मों की जानकारी केंद्र सरकार को भेजी जाए, ताकि उनका पंजीकरण निरस्त किया जा सके। वहीं, स्टेट जीएसटी के अंतर्गत पंजीकृत फर्मों की विभागीय जांच कर यदि अनियमितताएं पाई जाएं तो उनका पंजीकरण रद्द कर एफआईआर दर्ज की जाए।

उन्होंने सभी नई पंजीकृत फर्मों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे फर्जी फर्मों पर अंकुश लगेगा और ईमानदार करदाताओं के अधिकार सुरक्षित रहेंगे।

बैठक में अधिकारियों ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1,75,725 करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष अप्रैल-मई माह में 18,161.59 करोड़ रुपये का जीएसटी व वैट संग्रहण हुआ है। इस पर मुख्यमंत्री ने संतोष व्यक्त किया, लेकिन साथ ही लक्ष्य प्राप्ति की रफ्तार बढ़ाने पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने लखनऊ (दोनों ज़ोन), अयोध्या, बरेली, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, झांसी और सहारनपुर जैसे लगभग 14 ज़ोन में 60% या उससे अधिक लक्ष्य पूर्ति को सराहनीय बताया। वहीं वाराणसी जोन प्रथम, प्रयागराज, कानपुर द्वितीय, इटावा, अलीगढ़ और मुरादाबाद जैसे ज़ोन में 50% से कम संग्रह को असंतोषजनक मानते हुए इनकी तत्काल व्यापक समीक्षा करने के निर्देश दिए।

Releated Posts

लखनऊ में STF की बड़ी कार्रवाई: ATM बदलकर लोगों को ठगने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ: यूपी एसटीएफ (UPSTF) को बड़ी सफलता मिली है। मड़ियांव थाना क्षेत्र से एसटीएफ ने…

ByByHindustan Mirror NewsAug 28, 2025

योगी सरकार का बड़ा ऐलान : बनेगा नया कॉर्पोरेशन, युवाओं को मिलेगा सीधा लाभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ में मंगलवार 26 अगस्त को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित रोजगार महाकुंभ में मुख्यमंत्री…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 वर्ष : मुख्यमंत्री योगी ने वीर क्रांतिकारियों को दी श्रद्धांजलि

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज लखनऊ, 9 अगस्त (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य…

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी पर जल चढ़ाने पहुंचे कांवड़िए, पुलिस ने रोका

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 26 जुलाई 2025 लखनऊ, 26 जुलाई — राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक अजीब वाकया…

ByByHindustan Mirror NewsJul 26, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top