हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 29 अप्रैल: 2025,
दीपा सराय स्थित आवास में अवैध निर्माण मामला: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर कार्रवाई की प्रक्रिया अंतिम चरण में
दीपा सराय स्थित सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास में अवैध निर्माण के मामले में कार्रवाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। मंगलवार को इस प्रकरण में सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सुनवाई करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस मामले में सांसद को अब तक तीन बार नोटिस भेजा जा चुका है और सात बार सुनवाई के अवसर दिए गए हैं। बावजूद इसके, संतोषजनक उत्तर न मिलने पर अब प्रशासन अंतिम कार्रवाई की ओर बढ़ रहा है।
11 दिसंबर 2024 को भेजा गया था पहला नोटिस
सपा सांसद को पहली बार नियत प्राधिकारी/उपजिलाधिकारी विनियमित क्षेत्र की ओर से 11 दिसंबर 2024 को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया था कि सांसद द्वारा अपने आवास पर बिना पूर्व अनुमति के नया निर्माण कार्य कराया गया है। इस निर्माण के लिए कोई अधिकृत नक्शा भी स्वीकृत नहीं कराया गया, जो कि उत्तर प्रदेश रेगुलेशन ऑफ बिल्डिंग ऑपरेशन एक्ट 1958 का उल्लंघन है।
इंजीनियरों ने कराई नापजोख, नक्शा नहीं दिखा पाए सांसद
मामले की गंभीरता को देखते हुए इंजीनियरों की एक टीम ने सांसद के आवास पर जाकर नापतौल भी कराई। जांच के दौरान पाया गया कि निर्माण कार्य बिना स्वीकृत नक्शे के किया गया है। सांसद की ओर से कोई अधिकृत नक्शा पेश नहीं किया गया, जिससे अवैध निर्माण की पुष्टि हुई।
लगातार टलती रही सुनवाई, अब होगी निर्णायक कार्रवाई
इस मामले में कई बार सुनवाई निर्धारित की गई थी, लेकिन किसी न किसी कारणवश सुनवाई टलती रही। प्रशासन ने सांसद को पर्याप्त अवसर प्रदान किए, किन्तु संतोषजनक उत्तर न मिलने के कारण अब मामला अपने अंतिम निष्कर्ष की ओर बढ़ रहा है। अब सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष सुनवाई के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।