• Home
  • Delhi
  • सीएम ममता बनर्जी का चुनाव आयोग को कड़ा संदेश: SIR प्रक्रिया तुरंत रोकी जाए
Image

सीएम ममता बनर्जी का चुनाव आयोग को कड़ा संदेश: SIR प्रक्रिया तुरंत रोकी जाए

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर चुनाव आयोग को एक सख्त पत्र लिखा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मौजूदा SIR प्रक्रिया अव्यवस्थित, बिना योजना के और खतरनाक है, इसलिए इसे तत्काल प्रभाव से रोका जाना चाहिए।
उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि इस पूरी प्रक्रिया को “जबरदस्ती” चलाना बंद किया जाए और बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को सही ट्रेनिंग और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाए।

ममता बनर्जी ने पत्र में बताया कि बीएलओ को अत्यधिक काम के बोझ में झोंक दिया गया है। कई टीचर, फ्रंटलाइन वर्कर और आंगनवाड़ी सहायिकाएं अपने नियमित कार्यों के साथ-साथ घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं, जिससे उन पर असहनीय दबाव है। सर्वर फेलियर, डेटा मिसमैच और ऑनलाइन सपोर्ट की कमी के कारण स्थिति और बिगड़ रही है।
उन्होंने गंभीर आरोप लगाया कि बीएलओ के ऊपर देरी होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की धमकी दी जा रही है। कई लोगों को बिना उचित कारण कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, जिससे भय का माहौल बन गया है। इसी डर से कई बीएलओ गलत डेटा जमा करने को मजबूर हैं।

मुख्यमंत्री ने जलपाईगुड़ी की उस आंगनवाड़ी वर्कर का भी ज़िक्र किया, जिसने SIR से जुड़े दबाव के कारण आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने दावा किया कि प्रक्रिया शुरू होने के बाद कई और लोगों की भी मौतें हुई हैं। तीन साल के रिवीजन काम को तीन महीनों में पूरा करने का प्रयास वोटर लिस्ट की विश्वसनीयता को सीधे खतरे में डालता है।

ममता ने आयोग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर SIR प्रक्रिया को बिना सुधार जारी रखा गया, तो इसका सीधा असर लोकतंत्र की मजबूती पर पड़ेगा। उन्होंने आग्रह किया कि सही ट्रेनिंग, बेहतर सपोर्ट, पर्याप्त समयसीमा और संशोधित पद्धति के साथ दोबारा समीक्षा की जाए।

उन्होंने यह भी बताया कि इस समय बंगाल में धान की कटाई और रबी फसलों, विशेषकर आलू की बुवाई का महत्वपूर्ण समय चल रहा है। ऐसे में लाखों किसान और मजदूर खेतों में व्यस्त हैं और घर पर मिलना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है। इसलिए वर्तमान समय SIR के लिए बिल्कुल उपयुक्त नहीं है।

Releated Posts

इंडिगो का ऑपरेशनल संकट गहराया, एक दिन में 1000 से ज्यादा फ्लाइट रद्दCEO ने बताया—कब तक पटरी पर लौटेगी स्थिति

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: देश की सबसे बड़ी किफायती एयरलाइन इंडिगो इस समय गंभीर ऑपरेशनल संकट से गुजर रही…

इंडिगो मुद्दे पर संसद में हंगामा, लोकसभा में बिल पारित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: संसद का शीतकालीन सत्र लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। पांचवें दिन भी लोकसभा…

नए मेयर का नाम भी नहीं बोल पाए अमेरिकी! 2025 के टॉप-5 सबसे ‘कठिन’ शब्दों की लिस्ट वायरल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। साल 2025 खत्म होने को है और इस दौरान कई खबरें सुर्खियों में…

इग्नू की वाइस-चांसलर प्रो. उमा कांजीलाल को डिस्टेंस एजुकेशन में एक्सीलेंस के लिए प्रो. जी. राम रेड्डी अवॉर्ड 2025

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 05 दिसंबर 2025 : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की वाइस-चांसलर प्रो. उमा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top