हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 27 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के चिकित्सा संकाय द्वारा पूर्व निदेशक, इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्थैल्मोलॉजी, जेएन मेडिकल कॉलेज प्रो. लीला आहूजा के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोकसभा प्रो. मोहम्मद हबीब रजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें मेडिकल कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र शामिल हुए।
शोक सभा में पारित प्रस्ताव में प्रो. लीला आहूजा, पूर्व निदेशक, इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्थैल्मोलॉजी, जेएन मेडिकल कॉलेज़ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई व शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गयीं।
उपस्थितजनों ने प्रो. लीला आहूजा के योगदानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।