• Home
  • गाजियाबाद
  • यूपी में भी पैर पसारने लगा कोरोना, प्रशासन ने जारी की सख्त चेतावनी
Image

यूपी में भी पैर पसारने लगा कोरोना, प्रशासन ने जारी की सख्त चेतावनी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 23 मई : 2025

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है। हाल ही में चार नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इन मरीजों में एक पति-पत्नी जो बेंगलुरु से आए थे, भी शामिल हैं। तीन मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि एक मरीज की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 की चिंता

विशेषज्ञों ने बताया है कि ये नए मामले JN.1 नामक कोरोना वायरस के उपवेरिएंट से संबंधित हैं। इस वेरिएंट के मुख्य लक्षणों में तेज बुखार, लगातार खांसी, गले में खराश और सिरदर्द शामिल हैं। जानकारों ने स्पष्ट किया है कि अगर इन लक्षणों में से कोई भी महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और टेस्ट कराना आवश्यक है।

जिला प्रशासन की सख्त हिदायतें

बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से कड़ा आग्रह किया है कि वे मास्क का सही तरीके से उपयोग करें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और अनावश्यक भीड़ से बचें। प्रशासन ने यह भी कहा है कि सार्वजनिक स्थलों, बाजारों और यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है ताकि संक्रमण की गति को रोका जा सके।

प्रदेश सरकार की सतर्कता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 मई को कोविड-19 के जेएन.1 उपवेरिएंट से जुड़ी वैश्विक और राष्ट्रीय स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर घबराने की कोई वजह नहीं है, लेकिन वैश्विक मामलों में वृद्धि को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतनी होगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि अभी तक केंद्र सरकार की ओर से कोई नए निर्देश जारी नहीं किए गए हैं, परन्तु थाईलैंड, सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में जेएन.1 वेरिएंट के कारण संक्रमण बढ़ने के कारण प्रदेश में निगरानी कड़ी कर दी गई है।

सतर्कता ही बचाव

कोविड-19 संक्रमण के पुनः उभरने को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अगर कोरोना के लक्षण महसूस करता है तो तुरंत परीक्षण कराएं और स्वयं को आइसोलेट करें। साथ ही, वैक्सीनेशन को भी जारी रखने की सलाह दी गई है क्योंकि इससे गंभीर संक्रमण से बचाव संभव है।

गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों की सुरक्षा के लिए अलर्ट कर दिया है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना अब पहले से भी अधिक जरूरी हो गया है। मास्क पहनना, हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना और भीड़-भाड़ से बचना कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने के अहम कदम हैं।

Releated Posts

गाजियाबाद में ट्रैफिक और परिवहन विभाग का बड़ा एक्शन,दो दिन में 2060 चालान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025 गाजियाबाद।पुलिस आयुक्त के निर्देश पर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों…

ByByHindustan Mirror NewsJun 29, 2025

गाजियाबाद: जीडीए ने मोरटी गांव में सात हजार वर्ग गज की अवैध कॉलोनी पर चलाया बुलडोजर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025 गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) की प्रवर्तन टीम ने रविवार को…

ByByHindustan Mirror NewsJun 29, 2025

गाजियाबाद: डीएमई और एनएच-9 पर हादसे होंगे कम, पुलिस-एनएचएआई की बैठक में लिए गए अहम निर्णय

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025 गाजियाबाद : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) और राष्ट्रीय राजमार्ग 9 (एनएच-9) पर…

ByByHindustan Mirror NewsJun 29, 2025

ओरियन प्रो सोल्यूशन को अलीगढ़ में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए नहीं मिला प्लाट, अब जेवर में लगाएगी यूनिट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 28 जून 2025 गाजियाबाद स्थित ओरियन प्रो सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को अलीगढ़ के ख्यामई…

ByByHindustan Mirror NewsJun 28, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top