हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 29 अप्रैल: 2025,
20 वर्षीय विवाहिता ने प्रेमी के साथ घर छोड़ा, तीन माह की थी गर्भवती
मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र के गांव बिजवारी निवासी भूदेव की पत्नी गुड़िया (20 वर्ष) ने अपने 52 वर्षीय प्रेमी विनोद के साथ घर छोड़ दिया था। गुड़िया तीन महीने की गर्भवती थी। परिजनों को 24 अप्रैल को उसके लापता होने की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने खोजबीन शुरू की। सफलता न मिलने पर गुमशुदगी दर्ज कराते हुए मायका पक्ष को सूचना दी गई।
प्रेमी के साथ बाइक पर जाते दिखी विवाहिता, CCTV से हुई पहचान
गुड़िया के पिता वीरेंद्र सिंह, जो राया के अडुआ गांव के निवासी हैं, ने पुलिस के सहयोग से आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में गुड़िया अपने जीजा रामकिशन के दोस्त विनोद के साथ बाइक पर जाती दिखाई दी। इसके बाद पुलिस ने विनोद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
तीन दिन बाद कुएं में मिला विवाहिता का शव, परिवार में मचा कोहराम
तीन दिन की तलाश के बाद जैंत थाना क्षेत्र के चौमुहां स्थित आम्रपाली के सामने एक कुएं में एक महिला का शव मिला। पहचान न होने पर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। सोमवार को मायका और ससुराल पक्ष ने शव की पहचान गुड़िया के रूप में की। शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
हत्या का मुकदमा दर्ज, प्रेमी पहले से था शादीशुदा
सीओ गोवर्धन आलोक सिंह ने बताया कि गुड़िया के पिता वीरेंद्र सिंह की तहरीर पर आरोपी विनोद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गुड़िया विनोद के साथ रहना चाहती थी, लेकिन विनोद पहले से शादीशुदा होने के कारण उसे अपनाने को तैयार नहीं था। इसी वजह से उसने गुड़िया की हत्या कर दी।
पेट में पल रहे शिशु की भी हुई निर्मम हत्या
गुड़िया के पिता ने बताया कि तीन साल पहले उनकी बेटी का विवाह बिजवारी निवासी भूदेव के साथ हुआ था। विवाहिता तीन माह की गर्भवती थी। पिता का आरोप है कि विनोद ने न केवल उनकी बेटी की, बल्कि उसके पेट में पल रहे बच्चे की भी हत्या कर दी है।
पुलिस को गुमराह करने के लिए मौके पर फेंके गए अन्य लोगों के फोटो
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या के बाद आरोपी विनोद ने पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से चौमुहां के तीन स्थानीय लोगों के फोटो कुएं के पास फेंक दिए थे। पुलिस जब इन फोटोज की जांच में लगी तो पता चला कि उनमें से एक व्यक्ति रेलवे कर्मचारी है और दूसरा मानसिक रूप से अस्वस्थ है। आरोपी ने यह चाल पुलिस की जांच भटकाने के लिए चली थी, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सच्चाई सामने ला दी।