हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑15 मई : 2025
दिल्ली के पीतमपुरा में स्थित श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स की लाइब्रेरी में सुबह 8:55 बजे अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 11 गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब 9:40 बजे आग पर काबू पा लिया गया।
आग सबसे पहले कॉलेज की लाइब्रेरी में लगी थी, जिसके कारण वहां मौजूद पुस्तकें और सामग्री प्रभावित हुई। फिलहाल, कूलिंग ऑपरेशन जारी है ताकि आग दोबारा भड़कने का खतरा न रहे। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने या गंभीर चोट लगने की खबर नहीं है।
श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध है और यह घटना कॉलेज प्रशासन व छात्रों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।
आग लगने के तुरंत बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्रों व स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।