हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
दिल्ली हाई कोर्ट को शुक्रवार, 12 सितंबर 2025 को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए दी गई। ईमेल में दावा किया गया कि कोर्ट परिसर में तीन IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाए गए हैं और धमकी दी गई कि जुमे की नमाज के बाद विस्फोट किया जाएगा। सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर को तुरंत खाली करवा लिया गया।
दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता (BDS) और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे और पूरे परिसर की गहन जांच शुरू की। सुरक्षा बलों ने आसपास के इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया। इस घटना के चलते शुक्रवार को अदालत में सूचीबद्ध सभी मामलों को स्थगित कर दिया गया।
धमकी भरे ईमेल में दक्षिण भारत की राजनीति से जुड़े एक व्यक्ति को भी निशाना बनाने की बात कही गई, जिससे सुरक्षा एजेंसियां इसे बेहद गंभीरता से ले रही हैं। फिलहाल पुलिस साइबर सेल ईमेल के स्रोत की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि 2011 में भी दिल्ली हाई कोर्ट परिसर में विस्फोट हुआ था, जिसमें कई लोगों की जान गई थी। इस पृष्ठभूमि में इस बार की धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों को और सतर्क कर दिया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और जांच जारी है।













