हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां एक घरेलू सहायक ने महज डांटने की बात पर 42 वर्षीय महिला और उसके 14 वर्षीय बेटे की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान रुचिका के रूप में हुई है, जो अपने बेटे हर्ष के साथ घर में रहती थीं। हत्या के बाद आरोपी घर से फरार हो गया था, लेकिन गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
स्थानीय लोगों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, वारदात के वक्त घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था। देर रात जब रुचिका के पति दफ्तर से लौटे और दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जबरन दरवाजा तोड़ा तो भीतर का नजारा रौंगटे खड़े कर देने वाला था—रुचिका की लाश बेडरूम में और हर्ष का शव बाथरूम में खून से सना पड़ा था।
आरोपी की पहचान मुकेश के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। शुरुआती पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली है। पुलिस का कहना है कि डांटने पर वह आपा खो बैठा और रसोई से चाकू लेकर वारदात को अंजाम दे दिया।
फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है। इलाके में इस दोहरे हत्याकांड के बाद दहशत का माहौल है।