• Home
  • नई दिल्ली
  • दिल्ली: लाजपत नगर दोहरी हत्या कांड: घरेलू सहायक ने डांटने पर की मां-बेटे की नृशंस हत्या
Image

दिल्ली: लाजपत नगर दोहरी हत्या कांड: घरेलू सहायक ने डांटने पर की मां-बेटे की नृशंस हत्या

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां एक घरेलू सहायक ने महज डांटने की बात पर 42 वर्षीय महिला और उसके 14 वर्षीय बेटे की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान रुचिका के रूप में हुई है, जो अपने बेटे हर्ष के साथ घर में रहती थीं। हत्या के बाद आरोपी घर से फरार हो गया था, लेकिन गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

स्थानीय लोगों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, वारदात के वक्त घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था। देर रात जब रुचिका के पति दफ्तर से लौटे और दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जबरन दरवाजा तोड़ा तो भीतर का नजारा रौंगटे खड़े कर देने वाला था—रुचिका की लाश बेडरूम में और हर्ष का शव बाथरूम में खून से सना पड़ा था।

आरोपी की पहचान मुकेश के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। शुरुआती पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली है। पुलिस का कहना है कि डांटने पर वह आपा खो बैठा और रसोई से चाकू लेकर वारदात को अंजाम दे दिया।

फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है। इलाके में इस दोहरे हत्याकांड के बाद दहशत का माहौल है।

Releated Posts

प्रधानमंत्री मोदी को घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान,राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने यह सम्मान प्रदान किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 अक्करा/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना ने…

बीजेपी ने 9 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में किए नए प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने संगठनात्मक फेरबदल की प्रक्रिया…

संसद सुरक्षा सेंधमारी: नीलम आजाद और महेश कुमावत को हाई कोर्ट से जमानत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 नई दिल्ली – दिल्ली हाई कोर्ट ने संसद सुरक्षा सेंधमारी मामले…

COVID वैक्सीन से जुड़ी मौतों की अफवाहें बेबुनियाद: ICMR और AIIMS की रिपोर्ट में खुलासा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 नई दिल्ली। देशभर में कोविड-19 वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top