हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
हल्द्वानी: सोशल मीडिया पर दोस्ती और ऑनलाइन शादी के झांसे में आए हल्द्वानी के एक युवक को बड़ी ठगी का सामना करना पड़ा। युवक की मुलाकात दिल्ली निवासी बताई गई एक लड़की से हुई, जिसने पहले ऑनलाइन शादी का प्रपोजल दिया और फिर ट्रेडिंग व निवेश के बहाने उसे करोड़पति बनाने का सपना दिखाया।
युवती ने शुरुआत में युवक को छोटे-मोटे मुनाफे दिखाए और नकली स्क्रीनशॉट व फर्जी अकाउंट्स के जरिए उसे भरोसा दिलाया। लालच और विश्वास के जाल में फंसकर युवक ने करीब 14 लाख रुपये निवेश कर दिए। लेकिन जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की, तो लड़की बहाने बनाने लगी। तभी युवक को अहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है।
पीड़ित युवक ने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई, और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की साइबर ठगी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, जिसमें अपराधी लोगों को लुभाकर उनके पैसे ठग लेते हैं।
साइबर सेल ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा है कि ऑनलाइन दोस्ती और निवेश के झांसे में आने से पहले पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। सोशल मीडिया पर मिलने वाले ऐसे ऑफर्स और प्रपोजल अक्सर धोखाधड़ी का हिस्सा होते हैं।
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि डिजिटल दुनिया में भरोसा करना खतरे से खाली नहीं है।