हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 01 नवम्बर 2025 : जिलाधिकारी संजीव रंजन ने शुक्रवार देर सायं विकासखण्ड खैर की ग्राम पंचायत अरनी में मनरेगा योजनान्तर्गत विकसित “अमृत सरोवर” और “मनरेगा पार्क” का निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत सरोवर की स्वच्छता, हरियाली और सौंदर्य की सराहना करते हुए इसे गांव के विकास का प्रेरक मॉडल बताया।

डीएम ने कहा कि जब कार्य पारदर्शिता, जनसहभागिता और पूर्ण समर्पण से किए जाते हैं, तो उनका लाभ सीधे आमजन तक पहुंचता है और अधिकारियों को भी आत्मसंतोष मिलता है। उन्होंने पार्क में मौजूद बुजुर्गों और बच्चों से संवाद किया। बुजुर्गों ने बताया कि अब वे प्रतिदिन सुबह-शाम पार्क में टहलते और विश्राम करते हैं, जबकि कक्षा एक की छात्रा प्रांजल ने खुशी जताई कि उसे रोजाना पार्क में खेलने का अवसर मिलता है।

बीडीओ खैर आदिल फैज ने बताया कि मनरेगा योजनान्तर्गत लगभग 6500 मानव दिवस सृजित कर अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया है और इसका रखरखाव ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अन्य विकासखण्ड भी अरनी की तर्ज पर मनरेगा कार्यों को आदर्श स्वरूप दें, ताकि यह योजना ग्रामीण विकास की सशक्त मिसाल बन सके। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान एकता कुशवाहा, बच्चू सिंह, एसडीएम खैर शिशिर सिंह एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
















