• Home
  • अलीगढ
  • एसआईआर अभियान को लेकर मण्डलायुक्त की राजनीतिक दलों संग बैठक, 26 दिसंबर तक गणना प्रपत्र भरने की छूट
Image

एसआईआर अभियान को लेकर मण्डलायुक्त की राजनीतिक दलों संग बैठक, 26 दिसंबर तक गणना प्रपत्र भरने की छूट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़/कासगंज, 16 दिसंबर 2025। आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल एवं मतदाता रोल पर्यवेक्षक संगीता सिंह ने कासगंज के विकास भवन सभागार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी, सटीक और त्रुटिरहित बनाना रहा।

मण्डलायुक्त संगीता सिंह ने बताया कि एसआईआर अभियान के अंतर्गत जो व्यक्ति अब तक किसी कारणवश गणना प्रपत्र नहीं भर पाए हैं, वे 26 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्रपत्र भर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी मतदाता का नाम दो अलग-अलग स्थानों की मतदाता सूची में दर्ज है और उसने दोनों जगह से गणना प्रपत्र भर दिया है, तो वह अभी अपना अतिरिक्त प्रपत्र वापस ले सकता है। ऐसे मामलों में कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। हालांकि, यदि बाद में यह पाया जाता है कि किसी ने जानबूझकर दो स्थानों से फार्म भरा है, तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकती है।

उन्होंने यह भी कहा कि जिन मतदाताओं का नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज है, लेकिन वर्ष 2025 की सूची में नहीं है, उन्हें अपना नाम शामिल कराने के लिए फार्म-6 भरना अनिवार्य होगा। इस संबंध में बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) एसआईआर अभियान का हवाला देकर फार्म-6 लेने से इनकार नहीं कर सकते।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रणय सिंह ने जिले की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कासगंज जिले में कुल 10,57,916 मतदाता हैं और 1,149 मतदेय स्थल स्थापित हैं। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में तीन ईआरओ (निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) और 15 एईआरओ (सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) के साथ पर्याप्त संख्या में बीएलओ की तैनाती की गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसआईआर कार्य को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के लिए एईआरओ की संख्या में भी वृद्धि की गई है।

उन्होंने बताया कि जिन बूथों पर 20 प्रतिशत से अधिक एएसडी (अनुपस्थित, स्थानांतरित या मृत) मतदाता पाए गए हैं, वहां विशेष रूप से री-वेरिफिकेशन का कार्य कराया जा रहा है, ताकि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे।

बैठक में समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, सीपीआईएम, आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही सभी उपजिलाधिकारी (एसडीएम) भी बैठक में मौजूद रहे और अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति से अवगत कराया।

Releated Posts

जिला उद्योग बंधु बैठक में उद्यमी हित सर्वोपरि, बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर प्रशासन सख्त

अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 :जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

अलीगढ़ में निवेश को नई रफ्तार: 11 हजार करोड़ के लक्ष्य की ओर जिला प्रशासन, जीबीसी 5.0 को लेकर समीक्षा बैठक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: कलेक्ट्रेट सभागार में हुई अहम बैठक, निवेश प्रस्तावों की प्रगति पर मंथन अलीगढ़, 22 दिसंबर…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

अलीगढ़ में सैनिक कल्याण से लेकर प्रशासनिक बैठकों तक अहम निर्णय

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 : जिले में भूतपूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों तथा आमजन से जुड़ी…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ 1 क्लिक पर 18-12-2025

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: जेएन मेडिकल कॉलेज में आईसीयू में ग्राम-नेगेटिव संक्रमण के बढ़ते खतरे पर व्याख्यान अलीगढ़, 18…

ByByHindustan Mirror NewsDec 18, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top