स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को मिलेगा प्रोत्साहन और बाजार से जुड़ने का अवसर
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 08 अक्टूबर 2025 : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के निर्देशानुसार अलीगढ़ मंडल में 9 से 18 अक्टूबर तक मंडलीय सरस मेले का आयोजन नुमाइश मैदान में किया जाएगा। इस मेले का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को प्रदर्शन और विपणन का मंच प्रदान करना है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके।
आयुक्त, अलीगढ़ मंडल श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि मेले में अलीगढ़ जिले के 17 तथा हाथरस, एटा और कासगंज जिलों के 6-6 स्वयं सहायता समूह भाग लेंगे। उन्होंने सभी मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समूहों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए और उनके उत्पादों की गुणवत्ता की जांच कराई जाए।
मेले के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को अपने हस्तनिर्मित उत्पादों जैसे हर्बल वस्तुएं, हस्तशिल्प, कपड़े, खाद्य पदार्थ आदि को प्रदर्शित करने और बड़े बाजारों से जोड़ने का अवसर मिलेगा। इससे न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि ग्रामीण उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान भी प्राप्त होगी।
मंडलीय सरस मेला ग्रामीण उद्यमिता और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जहां स्थानीय उत्पादों को व्यापक स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास किया जाएगा।