हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 29 अप्रैल: 2025,
शहीद की प्रतिमा के पास शराब का ठेका, परिजनों में नाराज़गी
अलीगढ़ के तहसील इगलास के गांव मुहरैनी में शहीद देवेंद्र सिंह की प्रतिमा के पास शराब का ठेका खोले जाने से शहीद परिवार और स्थानीय लोगों में भारी नाराज़गी है। शहीद देवेंद्र सिंह की पत्नी रीता देवी का कहना है कि उनके पति ने 2015 में जम्मू-कश्मीर में देश की सेवा करते हुए वीरगति पाई थी, और उनके सम्मान में गांव में प्रतिमा लगाई गई थी। लेकिन अब उसी प्रतिमा के पास शराब का ठेका बना दिया गया है, जिससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ रहा है।
शराबी स्मारक स्थल पर बैठकर करते हैं शराबखोरी, मूर्ति को भी नुकसान
रीता देवी का कहना है कि शराबी न केवल स्मारक के पास बैठकर शराब पीते हैं बल्कि उन्होंने शहीद की मूर्ति को भी नुकसान पहुँचाया है। यह देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूत का अपमान है। कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन और आबकारी विभाग ने इस पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया।
डीएम से लगाई गुहार, मिला ठेका हटाने का आश्वासन
थक-हारकर शहीद की पत्नी जिलाधिकारी अलीगढ़ संजीव रंजन के पास पहुँचीं और मदद की अपील की। डीएम संजीव रंजन ने शहीद परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि शराब के ठेके को जल्द से जल्द हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहीदों का सम्मान सर्वोपरि है और उनके परिवार को निराश नहीं होने दिया जाएगा।
स्थानीय जनता की भी उठी आवाज़
स्थानीय लोगों ने भी शहीद स्मारक के पास शराब ठेका खुलने पर नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि यह न केवल शहीदों का अपमान है, बल्कि गांव के युवाओं पर भी बुरा असर डाल रहा है। लोगों ने मांग की है कि शराब ठेका गांव से दूर स्थानांतरित किया जाए।
इस घटनाक्रम ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या हम अपने शहीदों के सम्मान की रक्षा कर पा रहे हैं? प्रशासन को जल्द से जल्द इस मामले में ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है ताकि शहीदों की स्मृति को कोई ठेस न पहुँचे।