• Home
  • अलीगढ
  • गांधी आई नेत्र चिकित्सालय का डीएम संजीव रंजन ने किया निरीक्षण,
Image

गांधी आई नेत्र चिकित्सालय का डीएम संजीव रंजन ने किया निरीक्षण,

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 30 अप्रैल: 2025,

अलीगढ़, 30 अप्रैल 2025 — जिला मजिस्ट्रेट संजीव रंजन ने बुधवार को अलीगढ़ के प्रतिष्ठित गांधी आई नेत्र चिकित्सालय का निरीक्षण किया। यह चिकित्सालय ट्रस्ट द्वारा संचालित है और वर्षों से नेत्र रोगियों की सेवा कर रहा है। डीएम ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्थाओं, आधुनिक उपकरणों, रोगियों को दी जा रही सुविधाओं एवं अस्पताल परिसर की साफ-सफाई का गहन अवलोकन किया।

डॉ. मोहनलाल अग्रवाल की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण

निरीक्षण से पूर्व डीएम ने अस्पताल के संस्थापक पद्मश्री डॉ. मोहनलाल अग्रवाल की पुण्यतिथि के अवसर पर परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. अग्रवाल ने वर्ष 1928 में इस चिकित्सालय की स्थापना की थी। वे एक महान चिकित्सक एवं समाजसेवी थे जिनका जन्म 1905 में हुआ था और 1962 में उनका निधन हो गया था।

चिकित्सकों और स्टाफ की सराहना

निरीक्षण के बाद डीएम संजीव रंजन ने चिकित्सालय में सेवा दे रहे ट्रस्टीगण, नेत्र चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की सराहना करते हुए कहा, “दृष्टिहीनों को रोशनी देना सबसे बड़ी मानव सेवा है। यह कार्य अत्यंत पुण्यकारी है जो समाज में सकारात्मक संदेश देता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में दी जा रही निःशुल्क सेवाएं, मरीजों से विनम्र व्यवहार और साफ-सफाई व्यवस्था अत्यंत सराहनीय हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन ऐसे समाजसेवी प्रयासों में हर संभव सहयोग करेगा।

मरीजों से की बातचीत, भोजनालय एवं पौधरोपण की सराहना

निरीक्षण के दौरान डीएम ने कुछ मरीजों जैसे असलम, डी.के. वर्मा एवं अन्य तीमारदारों से बातचीत कर उनकी संतुष्टि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने डॉ. अमित कुमार गुप्ता द्वारा संचालित स्वच्छ शाकाहारी भोजनालय का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।

बाद में नकवी ब्लॉक के सामने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

चिकित्सालय की आवश्यकताओं पर हुई चर्चा

ट्रस्ट पदाधिकारी मधुप लहरी ने डीएम को चिकित्सालय की कुछ समस्याओं एवं आवश्यकताओं के बारे में अवगत कराया। विशेष रूप से उन्होंने परिसर के पीछे जलभराव वाली भूमि के उचित उपयोग की मांग की, जिससे चिकित्सालय के हित में उसका सदुपयोग हो सके। उन्होंने डीएम को आजादी से पहले की विजिटर बुक भी दिखाई, जिसमें कई ऐतिहासिक दस्तावेज हैं।

प्रमुख उपस्थित गणमान्यजन

इस अवसर पर ट्रस्ट सचिव वी. के. बजाज, पिंकी भाटिया, संयुक्त सचिव अमित नंदन, कोषाध्यक्ष सुरेश गोविल, डॉ. अजय सक्सेना, डॉ. अमित गुप्ता, पी.के. माथुर, प्रशासनिक अधिकारीगण एवं वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. प्रीतपाल सिंह सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। डॉ. प्रीतपाल सिंह ने डीएम को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

Releated Posts

AMU कर्मचारी पंडित आशीष शर्मा को तिलक लगाने पर मिल रही धमकियां

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:18जुलाई 2025 अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) एक बार फिर विवादों में है। विश्वविद्यालय के कर्मचारी नेता…

ByByHindustan Mirror NewsJul 19, 2025

अलीगढ़ :गांव मथना में सांप के डसने से 9 साल की बच्ची गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:18जुलाई 2025 अलीगढ़ के थाना खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव मथना से एक दर्दनाक घटना सामने…

ByByHindustan Mirror NewsJul 18, 2025

अलीगढ़:अकराबाद को तहसील बनाने की माँग ने पकड़ा ज़ोर, हजारों लोग सड़कों पर उतरे

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:18जुलाई 2025 अलीगढ़ के अकराबाद कस्बे में तहसील बनाए जाने की माँग को लेकर जोरदार प्रदर्शन…

ByByHindustan Mirror NewsJul 18, 2025

रघुराज सिंह का तीखा बयान, बोले- अब कांवड़ियों को कोई छू भी नहीं सकता

कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार सख्त, दुकानों पर पहचान उजागर करना अनिवार्य — उत्तर प्रदेश की योगी…

ByByHindustan Mirror NewsJul 18, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top