• Home
  • उत्तर प्रदेश
  • योगी सरकार मना रही डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम से, युवाओं को जोड़ने की विशेष पहल
Image

योगी सरकार मना रही डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम से, युवाओं को जोड़ने की विशेष पहल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025,

13 अप्रैल से शुरू हुए आयोजन, NSS और नेहरू युवा केंद्र संगठन के तत्वावधान में ‘भीम पदयात्रा’ निकाली गई

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश भर में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य युवाओं को बाबा साहेब के विचारों से अवगत कराना और सामाजिक समरसता का संदेश देना है।

13 अप्रैल की सुबह से ही लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनी जैसी गतिविधियों की शुरुआत हो चुकी है। सुबह 6:30 बजे मरीन ड्राइव से अंबेडकर पार्क तक एक विशेष ‘भीम पदयात्रा’ निकाली गई, जिसका आयोजन ‘माय भारत’ के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा किया गया।

1400 से अधिक छात्र-छात्राओं की भागीदारी, मैराथन दौड़ भी रही आकर्षण का केंद्र

इस पदयात्रा में लखनऊ विश्वविद्यालय सहित आठ से अधिक विश्वविद्यालयों के लगभग 1400 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसके अतिरिक्त, बाबा साहेब के नाम पर एक मैराथन दौड़ का भी आयोजन हुआ, जो केडी सिंह बाबू स्टेडियम से 1090 चौराहे तक लगभग 5 किलोमीटर लंबी रही। इस दौड़ में भाजपा के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह और नेता नीरज सिंह भी उपस्थित रहे।


14 अप्रैल को होंगे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, कई प्रसिद्ध कलाकार करेंगे प्रस्तुति

बाबा साहेब की जयंती के मुख्य दिन 14 अप्रैल को लखनऊ स्थित अंबेडकर पार्क, अंबेडकर महासभा और अंबेडकर विश्वविद्यालय में भव्य सांस्कृतिक आयोजन किए जाएंगे। पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह इस समारोह का उद्घाटन करेंगे।

अंबेडकर मेमोरियल में दोपहर 1 बजे से रात 8:30 बजे तक रंगारंग प्रस्तुतियों का दौर चलेगा। इसमें शामिल होंगी:

  • श्यामजीत सिंह (लखीमपुर खीरी) और त्रिभुवन भारती (मऊ) द्वारा लोकगीत प्रस्तुति
  • विपिन कुमार की नृत्य-नाटिका ‘अभी सपना अधूरा है’, जो बाबा साहेब के जीवन को चित्रित करेगी
  • निहारिका कश्यप व टीम की प्रस्तुति ‘अंबेडकर प्यारा’
  • अनिरुद्ध वनकर (मुंबई) द्वारा सांस्कृतिक संध्या की विशेष प्रस्तुति

अंबेडकर विश्वविद्यालय और महासभा परिसर में भी होंगे आयोजन, मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में सचिन वाल्मीकि (मुंबई) सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देंगे। वहीं, अंबेडकर महासभा परिसर में सुबह 9 बजे से समारोह आयोजित होगा, जिसमें स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर लखनऊ के रामनिवास पासवान, भदोही की लक्ष्मी रागिनी, शुभम रावत और जया कुमारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही, बाबा साहेब के जीवन पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें उनके संघर्ष और विचारों को चित्रों और दस्तावेजों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।

Releated Posts

छात्रा से छेड़छाड़ और वीडियो वायरल का आरोपी गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क क्षेत्र में एक छात्रा से छेड़छाड़ और उसका वीडियो…

शराब तस्करी में प्रयुक्त कार और 20 पेटी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025अलीगढ़ :थाना अतरौली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के एक…

हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, देसी तमंचा बरामद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025अलीगढ़ :थाना क्वार्सी पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित…

अलीगढ़ में जुए के अड्डे पर छापा, 10 लाख नकद और हथियार बरामद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025थाना बन्नादेवी क्षेत्र के एक गुप्त स्थान पर पुलिस ने जुए के अड्डे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top