• Home
  • आगरा
  • ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक ने घटाया लाइसेंस का ग्राफ: 70% आवेदक टेस्ट देने नहीं पहुंच रहे
Image

ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक ने घटाया लाइसेंस का ग्राफ: 70% आवेदक टेस्ट देने नहीं पहुंच रहे

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑17 मई : 2025

आगरा। आरटीओ आगरा में 5 मई से लागू नए नियमों के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का ग्राफ तेजी से गिर गया है। अरतौनी (सिकंदरा) स्थित नए टेस्टिंग ट्रैक पर कंप्यूटराइज्ड सिस्टम के तहत वाहन चलाकर पास होने की अनिवार्यता ने आवेदकों की राह मुश्किल कर दी है। नतीजतन, बड़ी संख्या में लोग आवेदन के बाद भी टेस्ट देने नहीं पहुंच रहे हैं।

संभागीय परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 1 से 15 मई के बीच कुल 1459 स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए, जबकि प्रतिदिन औसतन 150 लोग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं। बावजूद इसके केवल 259 लोग ही टेस्टिंग ट्रैक पर पहुँचकर टेस्ट पास कर सके। यानी करीब 70 प्रतिशत आवेदक टेस्ट देने ही नहीं पहुंचे

नए नियम लागू होने से पहले आरटीओ में प्रतिदिन करीब 300 लाइसेंस बनाए जा रहे थे। लेकिन 5 मई के बाद यह संख्या घटकर 100 से भी कम हो गई है। आरटीओ सूत्रों के अनुसार, 5 मई से पहले केवल तीन दिन (1 से 3 मई) में 1200 लाइसेंस जारी किए गए थे, जबकि 5 से 15 मई के बीच 11 दिन में सिर्फ 1459 लाइसेंस ही बने।

आरटीओ में आरआई उमेश कटियार ने बताया कि नया ट्रैक पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड सिस्टम से लैस है, जिसमें हर छोटी गलती रिकॉर्ड हो जाती है। जैसे ही ड्राइवर कोई गलती करता है, सिस्टम उसे तुरंत फेल कर देता है। इससे पास होने की दर काफी कम हो गई है।

पूर्व में ड्राइविंग टेस्ट पुलिस लाइन ग्राउंड में लिए जाते थे, जहाँ मैनुअल निगरानी के कारण थोड़ी ढील मिल जाती थी। लेकिन अब अरतौनी स्थित आधुनिक टेस्टिंग ट्रैक पर नियम काफी सख्त कर दिए गए हैं।

ट्रैक की सख्ती और तकनीकी निगरानी के चलते आवेदकों में भय और असमंजस का माहौल है। कई आवेदकों को ट्रैक के नियम और ड्राइविंग शर्तों की स्पष्ट जानकारी नहीं है, जिससे वे या तो टेस्ट देने से बच रहे हैं या फेल हो रहे हैं।

Releated Posts

आगरा: 1300 किमी दूर मिलीं बहनें, 6 राज्यों में छापेमारी, 10 गिरफ्तार,

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 21 जुलाई 2025 कोलकाता से मिलीं आगरा की लापता बहनें, धर्मांतरण रैकेट का हुआ खुलासा…

ByByHindustan Mirror NewsJul 21, 2025

फिरौती के लिए मासूम की हत्या, बोरी में भरकर तालाब किनारे फेंका शव

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025 आगरा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक…

ByByHindustan Mirror NewsJul 20, 2025

मुड़िया पूर्णिमा मेला: श्रद्धालुओं के लिए बसों का बड़ा इंतज़ाम, नशे में पाए गए स्टाफ पर होगी सख्त कार्रवाई

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 आगरा – आगामी मुड़िया पूर्णिमा मेले के लिए उत्तर प्रदेश रोडवेज…

मिट्टी की ढाय गिरने से महिला समेत दो की मौत, पांच घायल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025 आगरा/राजस्थान सीमा: चंबल परियोजना के तहत पानी की पाइपलाइन के लिए…

ByByHindustan Mirror NewsJun 29, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top