हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 23 जुलाई 2025
नई दिल्ली, 23 जुलाई 2025: देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव आयोग (ECI) ने इस संबंध में तैयारियाँ तेज कर दी हैं और जल्द ही चुनाव कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा किए जाने की संभावना है।
उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पूरा होने से पहले नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया संविधान के अनुसार निर्धारित समय पर पूरी की जाती है। इसी क्रम में चुनाव आयोग ने संबंधित कार्यों को गति दे दी है। चुनाव के लिए लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित व मनोनीत सदस्यों को मिलाकर एक इलेक्टोरल कॉलेज का गठन होता है, जो उपराष्ट्रपति का चुनाव करता है।
चुनाव आयोग की ओर से रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। साथ ही पिछले चुनावों से जुड़ी पृष्ठभूमि सामग्री, प्रक्रिया और दिशा-निर्देशों को अद्यतन किया जा रहा है ताकि इस बार की चुनाव प्रक्रिया भी पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न हो सके।
गौरतलब है कि भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव संविधान के अनुच्छेद 66 के तहत होता है, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य (मनोनीत सहित) मतदान करते हैं। चुनाव गुप्त मतपत्र और एकल संक्रमणीय मत प्रणाली (Single Transferable Vote) के तहत होता है।
इस बार के चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचलों में भी तेजी आने की उम्मीद है। विभिन्न दलों द्वारा संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार शुरू हो गया है। चुनाव आयोग की तरफ से जैसे ही तारीखों की घोषणा होगी, नामांकन, नाम वापसी और मतदान की तिथियों का विवरण भी सामने आएगा।
फिलहाल आयोग का ध्यान चुनाव प्रक्रिया को विधिसम्मत, व्यवस्थित और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने पर है। देशभर की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा।