पक्षी से टकराने के कारण उड़ान के तुरंत बाद लौटाया गया विमान
बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E5009 की जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। जानकारी के अनुसार, विमान के टेकऑफ करने के तुरंत बाद एक पक्षी से टकराव हो गया, जिससे विमान के एक इंजन में वाइब्रेशन महसूस किया गया। एहतियात के तौर पर पायलट ने तत्काल विमान को वापस पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारने का निर्णय लिया।
इस विमान में कुल 169 यात्री सवार थे। पटना एयरपोर्ट के निदेशक ने पुष्टि की है कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था करने की प्रक्रिया जारी है।
पटना एयरपोर्ट द्वारा जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि फ्लाइट ने निर्धारित समय पर उड़ान भरी थी, लेकिन पक्षी से टकराने की वजह से पायलट को लैंडिंग का फैसला लेना पड़ा। रनवे की जांच के दौरान वहां मरे हुए पक्षी के अवशेष भी पाए गए हैं।
फिलहाल एयरलाइन और टेक्निकल टीम विमान को दुरुस्त करने का प्रयास कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, विस्तृत जांच के बाद ही विमान को फिर से परिचालन में लाया जाएगा। इस घटना से हवाई अड्डे पर कुछ समय के लिए गतिविधियों पर असर जरूर पड़ा, लेकिन स्थिति सामान्य है।
Ask ChatGPT