• Home
  • बिहार
  • सम्राट चौधरी का बड़ा बयान: वक्फ संपत्तियों पर नहीं होगा सरकारी कब्जा
Image

सम्राट चौधरी का बड़ा बयान: वक्फ संपत्तियों पर नहीं होगा सरकारी कब्जा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025,

“वक्फ संपत्तियों पर नहीं होगा कब्जा, भ्रम न फैलाएं”: सम्राट चौधरी का बड़ा बयान

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को पसमांदा फाउंडेशन द्वारा आयोजित “शुक्रिया मोदी जी कार्यक्रम” में शिरकत की और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर जनता को संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी मीडिया सेल बिहार के प्रमुख दानिश इकबाल के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहे।

वक्फ संपत्तियों को लेकर उठे भ्रम पर सम्राट चौधरी का जवाब

सम्राट चौधरी ने वक्फ संपत्तियों को लेकर फैलाए जा रहे भ्रमों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा:

“लोग ये भ्रम फैलाते हैं कि सरकार वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करेगी। सच्चाई ये है कि सरकार ऐसी कोई मंशा नहीं रखती। वक्फ की संपत्तियों का उपयोग गरीबों और जरूरतमंदों के कल्याण के लिए किया जाएगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि जैसे CAA को लेकर गलतफहमियां फैलाई गई थीं, वैसी ही साजिश वक्फ मुद्दे पर भी की जा रही है।

कुरीतियों पर बोले सम्राट – “हमने अपनी पूजा पद्धति तक बदली है”

सम्राट चौधरी ने समाज में व्याप्त पुरानी कुरीतियों पर भी चर्चा की और कहा:

“हमने तो अपनी पूजा की पद्धति बदली है। पहले विधवाओं को जलाया जाता था, दो-तीन शादियाँ होती थीं। ये कुरीतियां थीं, जिन्हें हमने बदला। इसी तरह समाज में जो भी गलत परंपराएं हैं, उन्हें बदलना होगा।”

आपातकाल और कश्मीर पर किया बड़ा खुलासा

उन्होंने आपातकाल और कश्मीर की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा:

“1975 में जब पूरे देश में आपातकाल लगा, तब भी कश्मीर में सेक्युलर संविधान लागू नहीं हो सका। भारतीय जनसंघ ने ‘दो विधान, दो प्रधान’ के विरोध में संघर्ष किया। हम सब पहले भारतीय हैं, चाहे कोई हिंदू हो या मुसलमान।”

नीतीश सरकार की उपलब्धियों का किया गुणगान

सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा:

  • नीतीश के शासन में बिहार में विश्वविद्यालयों की संख्या 8 से बढ़कर 33 हुई।
  • 8000 कब्रिस्तानों की घेराबंदी की गई।
  • भागलपुर दंगे के दोषियों को जेल भेजा गया और पीड़ितों को मुआवजा मिला।
  • दलित, पिछड़े और मुसलमानों के विकास के लिए काम हुआ।

मोदी सरकार की केंद्र से मिली मदद का किया उल्लेख

उन्होंने बताया कि:

“2004 से 2014 तक बिहार को सिर्फ 1.82 लाख करोड़ मिला था, जबकि मोदी सरकार में अब तक 14 लाख करोड़ की सहायता मिली है।”

हवाई यात्रा में आई बूम: “अब 42 लाख लोग करते हैं उड़ान”

सम्राट चौधरी ने कहा:

“2005 तक केवल ढाई लाख लोग हवाई यात्रा करते थे, अब यह संख्या 42 लाख तक पहुंच चुकी है। पूर्णिया शहर में 15 अगस्त से पहले एयरपोर्ट तैयार हो जाएगा।”

Releated Posts

कन्हैया के बयान से सियासत गरम, बीजेपी नेता ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत

PM मोदी और RSS को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ FIR की मांग, बीजेपी…

“अलीगढ़ के ताले से लालू-तेजस्वी का शटर डाउन! नीतीश की पार्टी का तीखा हमला”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 10अप्रैल: 2025, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और सियासी…

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव दिल्ली AIIMS में भर्ती

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 3 अप्रैल: 2025:बिहार , बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख…

‘लेडी सिंघम’ आईपीएस काम्या मिश्रा ने दिया इस्तीफा, 28 की उम्र में छोड़ी सेवा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2 अप्रैल: 2025:बिहार , बिहार कैडर की तेज़तर्रार आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने अपनी नौकरी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *