हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 30 अक्टूबर। श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय, अलीगढ़ में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) एवं मेरा युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में Sardar@150 कार्यक्रम के अंतर्गत ‘सरदार पटेल – एकीकृत भारत के निर्माता’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान और उनके राष्ट्र निर्माण के विचारों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

प्रतियोगिता में मुस्कान ने प्रथम स्थान, देवकी शर्मा ने द्वितीय स्थान, साक्षी शर्मा ने तृतीय स्थान तथा तोमर को प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी प्रो. शालिनी चौधरी और डॉ. अंजू सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से किया। इस प्रतियोगिता में कुल 50 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेने का संकल्प दोहराया।

















