हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़: बिट ग्रुप ऑफ एजुकेशन, खिरनी गेट स्थित संस्थान के सभागार में शनिवार को ब्यूटी वैलनेस वर्कशॉप का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने मेकअप, स्किन केयर, हेयर स्टाइलिंग और नेल आर्ट जैसे विभिन्न ब्यूटी सेक्टरों में अपने कौशल और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रहीं विजेता छात्राएँ—गरिमा गुप्ता, अक्षरा सरस्वत, निधि यादव, सौम्या गौड़ और ज्योति—जिन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि एन.आई.आर.डी. के निदेशक सतीश द्विवेदी और वरिष्ठ पत्रकार सी.पी. सिंह ने छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि इस तरह के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाते हैं।

श्री सी.पी. सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “ब्यूटीशियन जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल रोजगार का मार्ग प्रशस्त करते हैं बल्कि युवा पीढ़ी को आत्मसम्मान के साथ समाज में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।” निदेशक सतीश द्विवेदी ने कहा, “बिट संस्थान का उद्देश्य केवल प्रशिक्षण नहीं बल्कि आत्मविश्वास जगाना है, ताकि छात्राएँ अपने पैरों पर खड़ी हो सकें।”
संस्थान निदेशिका रूचि शर्मा ने छात्राओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि सौंदर्य का असली अर्थ रूप में नहीं, बल्कि उस कला में है जो दूसरों के जीवन में खुशियाँ लाए। कार्यक्रम में सुमित तोमर, प्रशान्त शर्मा, पूजा गुप्ता, जागृति शर्मा, ईशा माहौर, हिमांशी सैनी, अपर्णा वार्ष्णेय, भावना, अंजली, दिलीप, हरीश और आकाश सहित कई लोग उपस्थित रहे।













