हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़। लखनऊ एसटीएफ और क्वार्सी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। टीम ने क्वार्सी क्षेत्र के जीवनगढ़ निवासी साजिद हुसैन और नईमुद्दीन को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी जन सेवा केंद्र की आड़ में फर्जी आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करते थे। इनके पास से 88 फर्जी आधार कार्ड, दो स्कैनर, लैपटॉप, मोबाइल फोन, मुहर और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
एसटीएफ के डिप्टी एसपी प्रमेश शुक्ला के अनुसार, इस गिरोह का सरगना दिल्ली का निवासी है जो फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के लिए सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराता था। गिरफ्तार साजिद ने पूछताछ में बताया कि वह अपने घर और आसपास के दो जन सेवा केंद्रों से यह काम करता था। वह प्रति दस्तावेज 20 से 50 रुपये खर्च कर ग्राहकों से 300 से 500 रुपये तक वसूलता था। इसके लिए आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी के अधिकृत सॉफ्टवेयर का एक्सेस भी लिया गया था।
फिलहाल गिरोह के तीन अन्य सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश में एसटीएफ और पुलिस की टीमें जुटी हैं। यह कार्रवाई अलीगढ़ में फर्जीवाड़े के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है।















