• Home
  • अलीगढ
  • प्रो. आभा लक्ष्मी सिंह की स्मृति में एएमयू में प्रथम स्मृति व्याख्यान आयोजित
Image

प्रो. आभा लक्ष्मी सिंह की स्मृति में एएमयू में प्रथम स्मृति व्याख्यान आयोजित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज

अलीगढ़, 8 जुलाई:
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के भूगोल विभाग ने प्रसिद्ध शिक्षाविद् और लिंग भूगोल की अग्रदूत दिवंगत प्रो. आभा लक्ष्मी सिंह की स्मृति में प्रथम स्मृति व्याख्यान आयोजित किया। यह आयोजन प्रो. सिंह की जयंती के अवसर पर किया गया, जिसमें शिक्षकों, छात्रों, सहकर्मियों और उनके प्रशंसकों ने भाग लिया।

मुख्य वक्ता प्रो. अनिंदिता दत्ता (दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, दिल्ली विश्वविद्यालय) ने ‘भारतीय भूगोल में महिलाओं को पढ़ना: नारीवादी जीवन और प्रो. आभा लक्ष्मी सिंह की विरासत’ विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने प्रो. सिंह के नारीवादी भूगोल और लिंग अध्ययन में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों तथा उनके अंतरराष्ट्रीय योगदान पर प्रकाश डाला। प्रो. दत्ता ने बताया कि प्रो. सिंह ने 2016 में उनके शोध में दिशा देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

प्रो. सिंह की पुत्री डॉ. अवंतिका सिंह ने भावुक श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी मां का जीवन मूल्यों और आदर्शों से भरा हुआ था, जो उन्हें निरंतर प्रेरित करता है।

इस अवसर पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया के भूगोल विभाग के पूर्व अध्यक्ष और प्रो. सिंह के शोध छात्र प्रो. हारून सज्जाद ने उनके साथ बिताए व्यक्तिगत और अकादमिक अनुभव साझा किए। जेएमआई भूगोल विभाग के वर्तमान अध्यक्ष प्रो. अतीकुर रहमान ने अपने अकादमिक विकास का श्रेय प्रो. सिंह के अनुशासन और मार्गदर्शन को दिया।

एएमयू भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो. शाहाब फ़ज़ल ने स्वागत भाषण में कहा कि प्रो. सिंह न केवल एक विदुषी थीं, बल्कि संयम, गरिमा और लचीलेपन की प्रतीक भी थीं। उनकी करीबी सहयोगी डॉ. सालेहा जमाल ने उन्हें एक मातृत्वपूर्ण और प्रेरणादायी व्यक्तित्व बताया।

कार्यक्रम का समापन डॉ. अहमद मुजतबा सिद्दीकी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह आयोजन प्रो. सिंह की अकादमिक विरासत को सम्मान देने और उसे नई पीढ़ी तक पहुँचाने का प्रेरक प्रयास रहा।

Releated Posts

उ0प्र0 फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का भव्य स्वागत समारोह आयोजित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़, 08 जुलाई 2025 बहुउद्देशीय किसान कल्याण केन्द्र, क्वार्सी फार्म परिसर, अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश…

फेडरेशन कप 2025: एएमयू की नबीला़ खान ने उत्तर प्रदेश को दिलाया गोल्ड

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़, 8 जुलाई: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) की होनहार छात्रा नबीला़ खान ने फेडरेशन कप…

अमरनाथ यात्रा में पहली बार सेवा करेंगे एएमयू के नर्सिंग अफसर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़, 8 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज से पहली बार एक नर्सिंग अधिकारी…

ओ लेबल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए 14 जुलाई तक करें आवेदन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़ 08 जुलाई 2025  जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल ने विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार छात्र-छात्राओं ओ-लेबल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराया जाना है।           उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर 14 जुलाई तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर हार्डकॉपी विकास भवन स्थित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में तक जमा कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top