• Home
  • फिरोजाबाद
  • फिरोजाबाद में दूध-जलेबी खाने से फूड पॉइज़निंग, परिवार के मुखिया की मौत, चार की हालत गंभीर
Image

फिरोजाबाद में दूध-जलेबी खाने से फूड पॉइज़निंग, परिवार के मुखिया की मौत, चार की हालत गंभीर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शनिवार 7 जून 2025

फिरोजाबाद, टूंडला: जिले के मोहम्मदाबाद बन्ना गांव में दूध और जलेबी खाना एक परिवार के लिए जानलेवा साबित हुआ। गुरुवार रात को भोजन के बाद दूध-जलेबी का सेवन करने वाले परिवार के पांच सदस्यों की तबीयत शुक्रवार सुबह अचानक बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर सभी को आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां परिवार के मुखिया सत्यपाल यादव (47) की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अन्य चार की हालत गंभीर बनी हुई है।

परिवार के बेटे बंटी यादव ने सुबह जब सभी की हालत खराब देखी तो तत्काल अपने चाचा विश्वनाथ यादव को सूचना दी। आनन-फानन में सभी को आगरा ले जाया गया।

अस्पताल में चल रहा इलाज:

  • पिता साहब सिंह यादव (75)
  • पत्नी उर्मिला यादव (45)
  • बेटी सिमरन यादव (23)
  • बेटा बंटी यादव (25)

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग बेखबर:
घटना बन्ना रोड स्थित जैन एंड संस कोल्ड स्टोरेज के पास की है। परिवार अपने खेत पर बने मकान में रहता था। जानकारी के अनुसार, दूध-जलेबी खाने के बाद सभी सो गए थे और सुबह हालत बिगड़ गई।

थाना टूंडला के प्रभारी अंजीश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई है। जानकारी मिलते ही मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

मामले की जांच की मांग:
ग्रामीणों और परिजनों ने दूध-जलेबी में किसी प्रकार की मिलावट की आशंका जताई है और मामले की गहन जांच की मांग की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Releated Posts

फिरोजाबाद: अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में 6 सिपाही निलंबित

फिरोजाबाद के एक सिपाही प्रदीप ठाकुर ने 4 जुलाई 2025 को व्हाट्सएप स्टेटस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय…

इटावा घटना पर बोले सपा सांसद रामजीलाल सुमन– जातिवाद नहीं, विचारधाराओं का टकराव

फिरोजाबाद | सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने इटावा की हालिया घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए…

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: ट्रक से टकराई बस, तीन सवारियों की मौत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 28 जून 2025 फिरोजाबाद/जालौन – आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा…

ByByHindustan Mirror NewsJun 28, 2025

फिरोजाबाद: 8 साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या, शव बोरे में छिपाया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: गुरुवार 19 जून 2025 फिरोजाबाद फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के नारखी थाना क्षेत्र…

ByByHindustan Mirror NewsJun 19, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *