हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 23 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने अपने नियमित छात्रों से शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा गोल्ड मेडल हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पुरस्कार से संबंधित विवरण और निर्धारित आवेदन पत्र विश्वविद्यालय के डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर की वेबसाइट https://api.amu.ac.in/storage//file/10062/notice-and-circular/1755929559.pdf पर उपलब्ध करा दिया गया है।
डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह मेडल उन नियमित छात्रों को दिया जाएगा जिन्होंने एएमयू से नियमित पढ़ाई के तहत कम से कम एक डिग्री प्राप्त की हो। एमबीबीएस और बीयूएमएस के इंटर्नशिप कर रहे विद्यार्थी, एमफिल पीएचडी कर रहे छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
यदि किसी छात्र की पढ़ाई के बीच गैप रहा हो, पूरक परीक्षा दी हो, बैकलॉग रहा हो, या उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई चल रही हो, तो वह इस पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होगा।
शैक्षणिक प्रदर्शन का मूल्यांकन कक्षा 10 से लेकर मास्टर डिग्री तक की परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन पत्र के साथ एएमयू का पहचान पत्र, सभी अंकपत्रों की सत्यापित प्रतियाँ, चरित्र प्रमाण पत्र, सामाजिक सेवा या अन्य गतिविधियों से संबंधित प्रमाण पत्र और एक नवीनतम बायोडाटा संलग्न करना लिए अनिवार्य है।
पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र 13 सितम्बर, 2025 (शनिवार) तक डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर कार्यालय, एएमयू में जमा कराना होगा।