हिन्दुस्तान मिरर न्यूज,9 जुलाई 2025
अलीगढ़ । टीकाराम गर्ल्स कॉलेज की पूर्व छात्रा एडवोकेट गीतांजलि शर्मा को ‘एनसीसी अचीवर्स अवॉर्ड 2025’ दिया जाएगा। ये सम्मान मिलना पूरे अलीगढ़ ही नहीं बल्कि टीकाराम कॉलेज और एनसीसी के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है।
नई दिल्ली स्थित एनसीसी महानिदेशक सभागार दिल्ली में आगामी 15 जुलाई को आयोजित होने जा रहे ‘एनसीसी अचीवर्स अवॉर्ड के लिए देशभर से कुल 22 विशिष्ट व्यक्तित्वों का चयन किया गया है। इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद की बेटी, सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता, भारत सरकार एवं नाडा (राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी) की वाइस चेयरपर्सन एडवोकेट गीतांजलि शर्मा को चयनित किया गया है। एक साधारण ग्रामीण पृष्ठभूमि में जन्मी गीतांजलि शर्मा का जीवन असाधारण साहस, दृढ़ संकल्प और सेवा भावना का प्रतीक है।
बाल्यावस्था में पिता को डकैत हमले में खो देने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और शिक्षा को अपना शस्त्र बनाकर निरंतर आगे बढ़ती रहीं। छात्र जीवन में उन्होंने ‘फर्स्ट डॉन ब्लैक बेल्ट’ ताइक्वांडो में प्राप्त किया और मास्टर ग्रुप में पावर लिफ्टिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर पदक भी अर्जित किया। टीकाराम गर्ल्स कॉलेज से स्नातक करते हुए वहां एनसीसी सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया ऍवं कॉलेज की कबड्डी चैंपियन भी रहीं ।
कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर प्रतिमा श्रीवास्तव ने कहा “एनसीसी की छात्रा के रूप में उनका अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल अविस्मरणीय था। पुरातन छात्र समिति की अध्यक्ष प्रोफेसर गीतिका सिंह, सचिव प्रोफेसर नीता वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष डॉ कृष्णा बाजपेई , उपसचिव प्रोफेसर सीमा अग्रवाल और कोषाध्यक्ष ने टीकाराम कन्या महाविद्यालय पुरातन छात्र समिति की ओर से बहुत-बहुत हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है तथा कहां की यह हमारे महाविद्यालय के लिए अत्यंत ही गर्वित पल है।