• Home
  • अलीगढ
  • जमीन रजिस्ट्री से पहले पेपर जांच की मांग, गंगा सेवा समिति ने की प्रेस वार्ता
Image

जमीन रजिस्ट्री से पहले पेपर जांच की मांग, गंगा सेवा समिति ने की प्रेस वार्ता

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज।सुनीता बघेल:

अलीगढ़: गंगा सेवा समिति ने रविवार को जमीन और प्लॉट से जुड़ी समस्याओं को लेकर प्रेस वार्ता की। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि जमीन खरीदने के बाद खरीदार को कई बार धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ता है। कई मामलों में पता चलता है कि जमीन पहले ही कई बार बेची जा चुकी है या उस पर भू माफिया ने कब्जा कर लिया है। इससे पीड़ित व्यक्ति न्यायालय और अधिकारियों के चक्कर काटते-काटते थक जाता है और वर्षों तक केस की तारीखों में उलझा रहता है।

प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते समिति के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा व अन्य

वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए रजिस्ट्री प्रक्रिया में बदलाव जरूरी है। उन्होंने मांग रखी कि प्लॉट या मकान की रजिस्ट्री से पहले सभी कागजातों की जांच अनिवार्य की जाए और यह केवल एक दिन पहले आवेदन करने वाले सिस्टम से न हो, बल्कि पूरी जांच और संतुष्टि के बाद ही रजिस्ट्री की अनुमति दी जाए। इससे खरीदारों को धोखे और भू माफिया की चालबाजी से बचाया जा सकेगा।

समिति ने कहा कि अगर शासन-प्रशासन ने उनकी बात नहीं सुनी तो सितंबर माह के अंत में जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा जाएगा। प्रेस वार्ता में सुधीर सिंह, राम प्रकाश शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, एम.पी. सिंह, गिर्राज शर्मा, ई.राम कुमार शर्मा, राम प्रकाश सूर्यवंशी और दया शंकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

गंगा सेवा समिति ने मीडिया के माध्यम से सरकार को आगाह किया कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो जमीन विवाद और भू माफियाओं की समस्या और बढ़ सकती है।

Releated Posts

साल का आखिरी चंद्रग्रहण आज, रात 9:58 बजे दिखेगा अद्भुत नजारा

आज रात 7 सितंबर को साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। रात 9:58 बजे से शुरू…

हाइड्रो इलेक्ट्रिक इम्प्लाइज यूनियन (इंटक) उत्तर प्रदेश का 81वां वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: के.के. शर्मा बने अध्यक्ष, पी.के. दीक्षित पुनः प्रमुख महामंत्री लखनऊ, 7 सितम्बर 2025।हाइड्रो इलेक्ट्रिक इम्प्लाइज…

अलीगढ़ में पंचायत चुनाव से पहले परचम पार्टी और राष्ट्रीय परिवर्तन दल की साझा सभा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। पंचायत चुनाव से पहले परचम पार्टी और राष्ट्रीय परिवर्तन दल ने एक संगठित सभा…

₹3,000 का FASTag वार्षिक पास: 200 टोल यात्राएँ — क्या आपके लिए सच में किफायती है?

नई दिल्ली, 7 सितम्बर 2025: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा शुरू किए गए ₹3,000 वाले FASTag वार्षिक पास…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top