नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर घोषणा की कि उन्होंने अपना ईमेल प्लेटफॉर्म बदलकर अब Zoho Mail का उपयोग शुरू कर दिया है। उन्होंने अपने नए ईमेल पते — amitshah.bjp@zohomail.in — की जानकारी साझा करते हुए कहा कि भविष्य में सभी आधिकारिक पत्राचार इसी पते पर किए जाएँ।
अमित शाह का यह कदम संकेत देता है कि केंद्र सरकार अब विदेशी ईमेल सेवाओं जैसे Gmail या Outlook की बजाय भारतीय तकनीकी कंपनियों पर भरोसा बढ़ा रही है। माना जा रहा है कि यह बदलाव ‘डिजिटल आत्मनिर्भरता’ और डेटा सुरक्षा को लेकर सरकार के व्यापक एजेंडे का हिस्सा है।
Zoho एक भारतीय टेक कंपनी है, जिसका मुख्यालय चेन्नई में है और जो पूरी तरह स्वदेशी सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित ईमेल व क्लाउड सेवाएँ प्रदान करती है।
सूत्रों का कहना है कि सरकार आने वाले समय में अन्य मंत्रालयों और विभागों को भी स्वदेशी ईमेल प्लेटफॉर्म्स पर स्थानांतरित करने पर विचार कर सकती है।