हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 16 दिसम्बर 2025 : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम युवा उत्सव-2025 का भव्य आयोजन मंगलवार को धर्म समाज इंटर कॉलेज (डीएस कॉलेज) के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी जयपाल सिंह सागर, जिला विज्ञान क्लब कोऑर्डिनेटर राजीव अग्रवाल एवं प्रतियोगिताओं के निर्णायक सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत टीकाराम गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई, जिसने वातावरण को सांस्कृतिक गरिमा से भर दिया। युवा उत्सव के अंतर्गत लोकगीत, लोकनृत्य, पेंटिंग, डिक्लेमेशन, कविता लेखन, कहानी लेखन तथा विज्ञान आधारित मॉडलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता, सांस्कृतिक समझ और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती विजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं को संस्कार, संस्कृति, विज्ञान और नवाचार से जोड़ने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली युवाओं का उत्साहवर्धन ही सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित भारत की मजबूत आधारशिला है।
प्रतियोगिताओं के परिणामों में कविता लेखन में भूपेंद्र भारत प्रथम, अंजलि द्वितीय एवं कशिश यादव तृतीय स्थान पर रहीं। कहानी लेखन में हैप्पी सैनी प्रथम, उमाकांत सारस्वत द्वितीय तथा खुशी वार्ष्णेय तृतीय स्थान पर रहीं। चित्रकला प्रतियोगिता में रितेश शर्मा ने प्रथम, संदीप कुमार ने द्वितीय और गोल्डी सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साइंस मेले में टीकाराम इंटर कॉलेज की गुनगुन प्रथम, डीएवी इंटर कॉलेज के हिमांशु भारद्वाज द्वितीय तथा डीएस इंटर कॉलेज के मयंक तृतीय स्थान पर रहे। सामूहिक लोकगीत एवं लोकनृत्य प्रतियोगिताओं में टीकाराम गर्ल्स इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर परियोजना निदेशक भालचंद्र त्रिपाठी, क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी राहुल कुमार सहित अनेक अधिकारी एवं निर्णायकगण उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्य कौशलेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
#YouthFestival2025 #AligarhNews #CulturalHeritage #YoungTalent #ScienceAndInnovation














