हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 16 दिसम्बर 2025 : नुमाइश मैदान स्थित शिल्पग्राम में मंगलवार को मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग एवं माटी कला प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन के साथ ही प्रदर्शनी परिसर में उत्साह, रौनक और खरीदारों की चहल-पहल देखने को मिली।

उद्घाटन अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न स्टालों का भ्रमण कर खादी, ग्रामोद्योग एवं माटी कला से जुड़े उत्पादों का अवलोकन किया और कारीगरों की सराहना की। उन्होंने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग न केवल रोजगार सृजन का सशक्त माध्यम हैं, बल्कि यह हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संवाहक भी हैं। इस तरह की प्रदर्शनियां स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों और उद्यमियों को अपने उत्पादों के प्रचार-प्रसार एवं विपणन का बेहतर अवसर प्रदान करती हैं, जिससे आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को मजबूती मिलती है।
श्रीमती विजय सिंह ने आमजन से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़े उत्पादों की खरीद से न केवल स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलता है, बल्कि पारंपरिक कला और कौशल भी संरक्षित होते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में ऐसी प्रदर्शनियों की अहम भूमिका है।
परिक्षेत्रीय खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम ने जानकारी दी कि नुमाइश मैदान में 10 दिवसीय मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मण्डल सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए ग्रामोद्योगियों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा खादी वस्त्र, माटी कला, हस्तनिर्मित सजावटी वस्तुएं, घरेलू उपयोग की सामग्री सहित अनेक उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जा रहा है। प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में आगंतुक पहुंच रहे हैं।
इस अवसर पर प्रजापति समाज महासंघ अध्यक्ष देवकी नंदन गोला, पूर्व माटीकला अध्यक्ष प्रतिनिधि राजकुमारी गोला, निदेशक इग्नू डा0 अजय वर्धन आचार्य, व्यापार मंडल से लल्लू सिंह, मंत्री खादी जनसेवक आश्रम आर.के. शर्मा, सर्वाेदय खादी सदन से असित कुमार, प्रधान प्रतिनिधि रफातपुर छर्रा हर्षित कुमार, मीडिया प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, संबंधित विभागों के अधिकारी, कारीगर, उद्यमी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।














