हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14अप्रैल: 2025,
जालंधर में बीजेपी नेता के घर पर ग्रेनेड हमला
7-8 अप्रैल की रात को पंजाब के जालंधर शहर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला हुआ। इस घटना के बाद पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने मिलकर जांच शुरू की और अब तक कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक, पर गैंग ने किया खंडन
पंजाब पुलिस का दावा है कि इस हमले में शामिल हमलावर—जीशान अख्तर और पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी—का संबंध कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से है। हालांकि, लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर इन आरोपों से साफ इनकार किया है।
‘देश के दुश्मन हैं जीशान और शहजाद’ – लॉरेंस ग्रुप
पोस्ट में लॉरेंस गैंग ने लिखा है कि जीशान और शहजाद देश के दुश्मन हैं और उनका ग्रुप इनसे कोई संबंध नहीं रखता। यहां तक कि गैंग ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। पोस्ट में यह भी कहा गया कि ये लोग लॉरेंस के नाम का गलत इस्तेमाल कर लोगों से पैसे वसूल रहे हैं।
आशु राणा से भी किया किनारा
गैंग ने यह भी साफ किया कि इस मामले में आरोपी आशु राणा से भी उनका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने अपने गैंग के सदस्यों को चेतावनी दी है कि इन लोगों से कोई संपर्क न रखें।
पुलिस का पलटवार – जांच जारी, किसी को नहीं बख्शा जाएगा
इस बीच जालंधर के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने लॉरेंस ग्रुप की पोस्ट को लेकर कहा कि यह जांच का विषय है, लेकिन कोई भी व्यक्ति अगर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, आतंकी एंगल से जांच
इस केस में पुलिस ने दिल्ली से मुख्य आरोपी सैदुल अमीन को गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश के अमरोहा का रहने वाला है। उसे 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस की मदद से यह गिरफ्तारी संभव हुई है। पुलिस अब पूरे मामले की आतंकी एंगल से जांच कर रही है।

















