हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के दूसरे राउंड में तमिलनाडु के 6 फीट 4 इंच लंबे तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने करियर की पहली हैट्रिक दर्ज की। नागालैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने मात्र अपने आठवें फर्स्ट क्लास मैच में यह कारनामा कर सबका ध्यान खींच लिया। पहले ही ओवरों में नागालैंड की टीम लड़खड़ा गई और सिर्फ 31 रन पर चार विकेट खो दिए — चारों विकेट गुरजपनीत के खाते में गए।
उन्होंने छठे ओवर की चौथी गेंद पर सेडेजाली रुपेरो को बोल्ड किया, अगली ही गेंद पर हेम छेत्री को पवेलियन भेजा, और तीसरी गेंद पर रोंगसेन जोनाथन को आउट कर हैट्रिक पूरी की। इसके साथ ही गुरजपनीत 2018 के बाद तमिलनाडु के लिए रणजी ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। उनसे पहले एम. मोहम्मद ने मध्य प्रदेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
गुरजपनीत हाल ही में इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज में भी खेल चुके हैं, जहां उन्होंने दो मैचों में एक-एक विकेट लिया। इसके अलावा, वह आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे, लेकिन चोट के कारण सीजन से बाहर हो गए थे। अब रणजी में उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है।













