हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 31 जुलाई 2025
अलीगढ़, 31 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डॉ. जेड. ए. डेंटल कॉलेज के पेरियोडोंशिया एवं कम्युनिटी डेंटिस्ट्री विभाग की पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री इकाई द्वारा राष्ट्रीय मुख स्वच्छता दिवस के अवसर पर इकरा पब्लिक स्कूल में एक डेंटल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य स्कूली छात्रों में मुख स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा कराना था।

इस शिविर में डॉ. प्रमोद कुमार यादव और डॉ. सैयद अमान अली की देखरेख में जूनियर रेजिडेंट्स और इंटर्न्स की एक टीम ने लगभग 245 छात्रों की मुख जांच की। छात्रों को दाँतों की सफाई की विधियाँ प्रदर्शित की गईं और मुख स्वच्छता संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए, जिससे कम उम्र से ही स्वास्थ्यवर्धक आदतें विकसित की जा सकें। सभी छात्रों को टूथपेस्ट भी वितरित किया गया।
जिन छात्रों में दंत संबंधी समस्याएँ पाई गईं, उन्हें उपचार हेतु डॉ. जेड. ए. डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल के लिए रैफर किया गया।
विभागाध्यक्ष डॉ. नेहा अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से हम बच्चों में मुख स्वच्छता के महत्व को विकसित करना चाहते हैं और जागरूकता तथा सेवाओं की उपलब्धता के बीच की खाई को पाटना चाहते हैं।
इस शिविर को इकरा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या इशरत परवीन और डॉ. जेड. ए. डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य प्रो. आर. के. तिवारी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। दोनों ने इस प्रयास की सराहना की और छात्रों के कल्याण एवं सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया
इस शिविर का संचालन जूनियर रेजिडेंट डॉ. शाजिया नाहिद और डॉ. हृदया के साथ-साथ इंटर्न्स डॉ. सना नसरीन और डॉ. कुर्रतुलऐन ने सक्रिय रूप से किया। डेंटल हाइजीनिस्ट्स मुस्कान और अमानत ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
—————————