🔆 हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
”खबर देखने का डिजिटल तरीक़ा
22 अगस्त 2025,सुबह 8 बजे तक
www.hindustanmirrornews.com
▶️ अलीगढ़ : राजू भैया का विपक्ष पर हमला, पूछा – “पीडीए बनाने वाले बताएं, सवर्ण कहां जाएंगे?”
अलीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद और कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह राजू भैया ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) बनाने वाले यह बताएं कि सवर्ण समाज कहां जाएगा।
राजू भैया ने अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को याद करते हुए कहा कि “सतयुग में रामभक्त हनुमान थे, कलयुग में बाबूजी थे।” उन्होंने दावा किया कि बाबूजी ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में प्रदेश को दंगा-मुक्त और भय-मुक्त समाज दिया।
उन्होंने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के डिजिटल संबोधन का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने नकल विहीन परीक्षा विधेयक की जानकारी दी है। साथ ही कहा कि कल्याण सिंह ने कभी अपने आदर्शों से समझौता नहीं किया और ताउम्र सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए काम किया।
अयोध्या आंदोलन को याद करते हुए राजू भैया ने कहा कि बाबूजी का प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गया चेतावनी संदेश आज भी गूंजता है – “किसी रामभक्त को खरोंच नहीं आने दी जाएगी।”
▶️ जीएसटी में क्रांतिकारी सुधार का रास्ता साफ
नई दिल्ली में मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने जीएसटी दरों को सरल बनाने पर सहमति दी। अब 12% और 28% स्लैब हटाकर केवल 5% और 18% स्लैब रहेंगे। चुनिंदा वस्तुओं पर 40% जीएसटी लगाने का भी प्रस्ताव है। स्वास्थ्य व जीवन बीमा पर 18% जीएसटी हटाने का सुझाव मिला है, जिससे करीब 10 हजार करोड़ का नुकसान हो सकता है। ये सिफारिशें अगले महीने जीएसटी परिषद में पेश होंगी।
ऑनलाइन गेमिंग पर सख्त कानून लागू होने की तैयारी
संसद ने ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन व विनियमन विधेयक-2025 को मंजूरी दे दी। इसमें रीयल-मनी आधारित सभी ऑनलाइन गेम्स जैसे फैंटेसी स्पोर्ट्स, रमी और पोकर को अवैध घोषित किया गया है। विधेयक इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पेश किया।
▶️ अलीगढ़ की 16 फर्मों के सीएसआर फंड की जांच, रिकॉर्ड तलब
अलीगढ़ की 16 बड़ी फर्मों के सीएसआर फंड खर्च में गड़बड़ी सामने आई है। मथुरा जिले में उजागर हुए 900 करोड़ के सीएसआर घोटाले की आंच अब अलीगढ़ तक पहुंच गई है। संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 का ब्यौरा मांगा है। आरोप है कि नियमानुसार फंड स्थानीय स्तर पर खर्च होना चाहिए था, लेकिन करोड़ों रुपये केरल, मध्यप्रदेश और दिल्ली में खपाए गए। हैरानी की बात है कि नोटिस के डेढ़ महीने बाद भी फर्मों ने कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। 13 अगस्त को भेजे गए पत्र में एक सप्ताह के भीतर सूचना मांगी गई थी। अब 27 अगस्त को इस संबंध में बैठक होगी, जिसमें आगे की कार्रवाई तय होगी।
▶️ ई-चालान पर सख्ती, विलंब शुल्क वसूली शुरू
लखनऊ। परिवहन विभाग ने 10 अगस्त से ई-चालान वसूली की नई व्यवस्था लागू की है। अब चालान की सूचना सीधे वाहन मालिकों को व्हाट्सऐप चैटबॉट (8005441222) पर मिलेगी। यदि चालान एक महीने में जमा नहीं किया गया तो उस पर 5 से 10 प्रतिशत तक विलंब शुल्क लगेगा। परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने बताया कि पहले सूचना समय पर न मिलने की शिकायतें आ रही थीं, जिसे अब चैटबॉट से दूर किया गया है। जनवरी 2024 से जुलाई 2025 तक के लंबित चालानों की जानकारी पहले चरण में भेजी जा रही है, वहीं पुराने चालानों की सूचना भी इसी माध्यम से उपलब्ध होगी।
▶️ लेनदेन विवाद में बुजुर्ग की पीटकर हत्या
अलीगढ़ के गंगीरी क्षेत्र के गांव मझोला में लेनदेन के विवाद के चलते सुखराम पुत्र सोनपाल (55) की पिटाई कर हत्या कर दी गई। सुखराम फरीदाबाद में राजमिस्त्री का कार्य करते थे और बुधवार शाम गांव लौटे थे। उनके पास 1.5 लाख रुपये थे तथा उतने ही रुपये बेटी से लेकर घर का बिजली बिल, समर सेबिल और ईंट भट्ठे में जमा करने हेतु रखे थे। आरोप है कि गांव के पवन पुत्र पप्पू व सहयोगियों ने मारपीट कर तीन लाख रुपये छीन लिए। गंभीर रूप से घायल सुखराम को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पोस्टमार्टम में लिवर व आंत फटने से मृत्यु की पुष्टि हुई। पुलिस ने रुपये लूटने की बात से इंकार करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
▶️ बांग्लादेशी, रोहिंग्याओं के आधार फर्जीवाड़ा गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार
लखनऊ/गुवाहाटी। यूपी एटीएस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आधार कार्ड फर्जीवाड़े में लिप्त गिरोह के सरगना समेत आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी मऊ, आजमगढ़, औरैया, गाजियाबाद और गोरखपुर के निवासी हैं। सरगना आजमगढ़ के मो. नसीम के साथ मो. शाबिक, हिमांशु राय, सलमान अंसारी, गौरव कुमार, राजीव तिवारी, विशाल कुमार और मृत्युंजय गुप्ता को जेल भेजा गया। गिरोह रोहिंग्या, बांग्लादेशी और नेपाली नागरिकों के फर्जी दस्तावेज बनवाकर आधार जारी करवाता था, जिससे वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे थे। एटीएस ने अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ऐलान किया कि राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का पहली बार आधार कार्ड नहीं बनेगा।
▶️ हेपेटाइटिस-ई पर एचआईवी की दवा एट्राविरिन असरदार
नई दिल्ली। एम्स और फरीदाबाद स्थित ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के संयुक्त शोध में पाया गया कि एचआईवी के इलाज में प्रयुक्त दवा एट्राविरिन हेपेटाइटिस-ई वायरस को बढ़ने से रोकने में बेहद प्रभावी है। यह शोध अमेरिकन सोसाइटी फॉर माइक्रोबायालॉजी में प्रकाशित हुआ। अब तक हेपेटाइटिस-ई के लिए कोई एंटीवायरल दवा उपलब्ध नहीं थी और मरीजों का इलाज केवल लक्षणों के आधार पर किया जाता रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार दूषित खानपान से होने वाली यह बीमारी गर्भवती महिलाओं और अंग प्रत्यारोपित मरीजों के लिए अधिक घातक साबित होती है, जिनमें मृत्यु दर 20-25% तक रहती है। शोधकर्ताओं ने बताया कि आगे चलकर मरीजों पर क्लीनिकल ट्रायल होगा, जिसमें एट्राविरिन को जिंक के साथ देने पर भी अध्ययन किया जाएगा।
▶️ मडराक में गोवंश अवशेष मिलने पर हंगामा, जाम से फंसे वाहन
मडराक थाना क्षेत्र के मथुरा बाईपास पर गुरुवार को सड़क किनारे गोवंश के अवशेष मिलने से हंगामा खड़ा हो गया। बच्चों द्वारा प्लास्टिक के कट्टे में अवशेष मिलने की जानकारी पर बड़ी संख्या में गोरक्षा दल हरिगढ़ और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सड़क पर अवशेष रखकर जाम लगा दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। कार्यकर्ताओं ने आसना चौकी प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हटाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आठ थानों की पुलिस फोर्स, सीओ इगलास महेश कुमार और सीओ छर्रा धनंजय सिंह मौके पर पहुंचे। डॉक्टरों की टीम ने जांच कर अवशेषों को दफनाया और बताया कि वे काफी पुराने हैं। पुलिस का कहना है कि अवशेष नाले में बहकर आए थे। एक घंटे बाद जाम खुलने पर यातायात सामान्य हो सका। घटना पर बजरंग दल के जितेंद्र आर्य की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
▶️ कोचिंग संचालक पर फायरिंग, दो के खिलाफ मुकदमा
अलीगढ़ के गांधीपार्क थाना क्षेत्र स्थित सिंधौली में कोचिंग संचालक अनुज कुमार पर फायरिंग का मामला सामने आया है। वैष्णो रॉयल सिटी निवासी अनुज की कोचिंग से छात्र सचिन बुधवार को घर लौट रहा था, तभी दो बाइक सवार युवकों ने उससे मारपीट की। अनुज ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और छात्रों को घर भेज दिया। कुछ देर बाद आरोपी युवक अपने एक साथी के साथ लौटे और गाली-गलौज करते हुए तमंचे से फायरिंग कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित अनुज की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी आयुष निवासी मुगलगढ़ी और एक अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
▶️ सीएम योगी की जनसभा में भारी भीड़, रामघाट रोड पर जाम
अलीगढ़ के तालानगरी मैदान में गुरुवार को आयोजित हिन्दू गौरव दिवस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचते ही भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर एक बजे जैसे ही उनका हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरा, लोग उनकी झलक पाने के लिए दौड़ पड़े। पंडाल भरने के बाद लोग सड़क किनारे और पेड़ों की छांव में बैठकर संबोधन सुनते रहे।
कार्यक्रम के लिए पुलिस ने आठ पार्किंग स्थल बनाए थे, लेकिन भीड़ बढ़ने से रामघाट रोड पर विजडम कट तिराहा तक जाम लग गया। मुख्यमंत्री व मंत्रियों की फ्लीट आने-जाने के दौरान ट्रैफिक कई बार रोका गया, जिससे वाहन चालकों और पुलिस में नोकझोंक हुई। सभा खत्म होते ही पार्किंग से भारी संख्या में बसें और सरकारी वाहन निकलने लगे, जिससे जाम और बढ़ गया। हालांकि एसपी यातायात प्रवीन कुमार यादव और एएसपी मयंक पाठक के नेतृत्व में पुलिस ने कुछ ही देर में यातायात सामान्य करा दिया।
▶️ अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ होगा !
उत्तर प्रदेश में जिलों और शहरों के नाम बदलने की सियासत एक बार फिर तेज हो गई है। शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी किए जाने के बाद अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने की मांग उठने लगी है। गुरुवार को हिन्दू गौरव दिवस के मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने इस मुद्दे को हवा दी। उल्लेखनीय है कि 2021 में जिला पंचायत की बैठक में भी अलीगढ़ का नाम बदलने का प्रस्ताव पास हुआ था।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शाहजहांपुर का नाम बदलने की मांग उठाते हुए कहा कि योगी सरकार ने पहले भी फैज़ाबाद को अयोध्या और इलाहाबाद को प्रयागराज कर ऐतिहासिक कार्य किए हैं। वहीं भाजपा नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, विनय कटियार, साक्षी महाराज, कलराज मिश्र और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
▶️ कार्यवाही न हुई तो 40 हिंदू परिवार करेंगे धर्म परिवर्तन
अलीगढ़ के रामघाट रोड स्थित मीनाक्षी पुल पर रामदेवी धर्मशाला में रह रहे करीब 40 हिंदू परिवारों ने नगर निगम प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सामूहिक धर्म परिवर्तन की चेतावनी दी है। गुरुवार को सभी परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण मुलाकात नहीं हो सकी। नाराज लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन भूमाफिया के साथ मिलकर धर्मशाला को जर्जर बताकर उन्हें बेदखल करने की साजिश कर रहा है। धर्मशाला निवासी ज्योति, दिनेश शर्मा, भरत सेठी और शिवानी ने बताया कि उनके दादा-दादी विभाजन के समय पाकिस्तान से आकर यहीं बसे थे और तब से वे नियमित बिजली बिल व हाउस टैक्स जमा कर रहे हैं। परिवारों ने चेतावनी दी कि यदि दस दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं रोकी गई तो वे सामूहिक धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य होंगे।
▶️ सूप में निकले लोहे के तार, कारोबारी की हालत बिगड़ी
अलीगढ़। आगरा रोड स्थित एक होटल में गुरुवार को आयोजित श्री अग्रवाल युवा संगठन की बैठक के दौरान बड़ा हादसा हो गया। अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल और महामंत्री विवेक अग्रवाल सहित अन्य सदस्य अग्रसेन जयंती महोत्सव की रूपरेखा बना रहे थे। इसी बीच होटल स्टाफ ने मंचाओ सूप परोसा। सूप पीते ही महामंत्री विवेक अग्रवाल की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बताया गया कि उन्हें उल्टियां होने लगीं और मुँह से खून निकलने लगा। उल्टी के दौरान लोहे के तार भी बाहर निकले, जिससे कार्यक्रम में हड़कंप मच गया। तत्काल उन्हें नौरंगाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना के बाद संगठन पदाधिकारियों और मौजूद लोगों में गहरी नाराजगी देखी गई। हालांकि, अभी तक इस मामले में होटल के खिलाफ कोई लिखित तहरीर या शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। घटना ने होटल-रेस्टोरेंट में परोसे जाने वाले खाने की गुणवत्ता और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
▶️ एएमयू फीस वृद्धि पर आमरण अनशन समाप्त
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि और छात्र संघ बहाली की मांग को लेकर आठ दिनों से आमरण अनशन पर बैठे विधि छात्र कैफ हसन ने गुरुवार को अपना अनशन खत्म कर दिया। कैफ की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। शाम को विवि की छात्राओं ने कैफ से जिद छोड़ने की अपील की और खिचड़ी खिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया। कैफ ने कहा कि विवि प्रशासन गूंगा-बहरा बन चुका है और छात्रों की समस्याओं को सुनने के लिए तैयार नहीं है। छात्र-छात्राओं के समर्थन के बावजूद फीस वृद्धि के खिलाफ आवाज को अनदेखा किया गया। अनशन टूटने के बाद छात्रों ने प्रशासन से दोबारा मांगों पर गंभीरता से विचार करने की अपील की।
▶️ सचिव की आईडी हैक कर 597 जन्म प्रमाण पत्र जारी, मुकदमा दर्ज
अलीगढ़। जनपद के बिजौली ब्लॉक की दत्ताचोली बुजुर्ग पंचायत में बड़ा साइबर फ्रॉड सामने आया है। पंचायत सचिव नागेंद्र सिंह की जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाली आईडी हैक कर 14 अगस्त से 18 अगस्त के बीच कुल 597 जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए।
सचिव नागेंद्र सिंह ने बताया कि 14 अगस्त को जब उन्होंने आईडी खोली तो पासवर्ड लॉग-इन नहीं हो रहा था। उन्होंने नया पासवर्ड मंगाने के लिए ईमेल भी किया, लेकिन पासवर्ड प्राप्त नहीं हुआ। इसे तकनीकी खामी समझकर उन्होंने छोड़ दिया।
बाद में जांच करने पर सामने आया कि उनकी आईडी से आज़मगढ़ समेत कई जिलों के लोगों के प्रमाण पत्र जारी हो चुके हैं। सचिव ने पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी और तहरीर दी।
मामले में थाना पाली मुकीमपुर पुलिस ने अज्ञात हैकरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।