हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़/कासगंज, 16 दिसम्बर 2025 । किशोरियों में सर्वाइकल (गर्भाशय) कैंसर की रोकथाम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला चिकित्सालय कासगंज में एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) वैक्सीन कैंप का विधिवत शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अलीगढ़ मण्डल की आयुक्त संगीता सिंह ने किया। इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, सहावर की 100 छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई।
मण्डलायुक्त संगीता सिंह ने कहा कि एचपीवी वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से बचाव का एक सुरक्षित, प्रभावी और वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित माध्यम है। उन्होंने कहा कि किशोरावस्था में टीकाकरण कराने से भविष्य में होने वाली इस गंभीर बीमारी के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने अभिभावकों, शिक्षकों और समाज से अपील की कि वे इस जनस्वास्थ्य अभियान को लेकर जागरूक रहें और अधिक से अधिक किशोरियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और निर्धारित समय पर सभी डोज लेने से इसका लाभ अधिक प्रभावी होता है। साथ ही आगामी डोज की समय-सारिणी और सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया कि एचपीवी संक्रमण सर्वाइकल कैंसर का प्रमुख कारण है और समय पर टीकाकरण से इससे बचाव संभव है।
शिविर के आयोजन में जिले के निजी चिकित्सकों और नर्सिंग होम्स ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया। स्वास्थ्य विभाग ने किशोरियों और महिलाओं से अपील की कि वे नियमित जांच और समय पर टीकाकरण कराकर स्वयं को सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षित रखें। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान चरणबद्ध तरीके से जिले के अन्य विद्यालयों और क्षेत्रों में भी संचालित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक किशोरियों को इसका लाभ मिल सके।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रणय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जेडीसी, अपर निदेशक स्वास्थ्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि, विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।














