हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 05 दिसंबर 2025 : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की वाइस-चांसलर प्रो. उमा कांजीलाल को वर्ष 2025 के लिए डिस्टेंस एजुकेशन में एक्सीलेंस के लिए प्रतिष्ठित प्रो. जी. राम रेड्डी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान 4 दिसंबर को डॉ. बी.आर. अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर प्रो. घंटा चक्रपाणि द्वारा प्रो. जी. राम रेड्डी की जयंती पर आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। यह अवॉर्ड ओपन एवं डिस्टेंस लर्निंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को दिया जाता है।
इग्नू क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य ने बताया कि यह सम्मान प्रो. कांजीलाल के उल्लेखनीय नेतृत्व, तकनीक-आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित करने और नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को अधिकाधिक छात्रों तक पहुँचाने के उनके प्रयासों की सराहना है। उनके नेतृत्व ने न केवल इग्नू को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है, बल्कि देशभर में ओपन लर्निंग सिस्टम को भी मजबूती प्रदान की है।
समारोह के दौरान प्रो. जी. राम रेड्डी मेमोरियल ट्रस्ट और डॉ. बी.आर. अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा वार्षिक प्रो. जी. राम रेड्डी मेमोरियल लेक्चर का भी आयोजन किया गया, जिसमें भारत में ओपन यूनिवर्सिटी प्रणाली की नींव रखने वाले इस महान शिक्षाविद के योगदान को याद किया गया। प्रो. जी. राम रेड्डी ने भारत की पहली ओपन यूनिवर्सिटी—डॉ. बी.आर. अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी—की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और बाद में इग्नू के प्रथम वाइस-चांसलर बने।
इग्नू परिवार ने प्रो. उमा कांजीलाल को इस सम्मान पर हार्दिक बधाई दी है। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र अलीगढ़ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य तथा समस्त स्टाफ ने उन्हें बधाई प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। यह सम्मान इग्नू की नवाचार, समावेशिता और उत्कृष्टता के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।













