हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: सोमवार 30 जून 2025
बरेली: शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बागपत के अपर जिलाधिकारी (एडीएम) शिव नारायण पर उनकी बेटी की ससुराल में जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि एडीएम की बेटी दीक्षा के ससुरालवालों ने पहले एडीएम से अभद्रता की, फिर उन्हें चप्पलों से पीटा और बाद में लाइसेंसी बंदूक से गोली मारने की कोशिश की गई।
घटना की एफआईआर प्रेमनगर थाने में दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
क्या है मामला?
स्टेशन रोड, सिविल लाइंस निवासी दीक्षा की शादी वर्ष 2021 में एकता नगर निवासी शिव आनंद से हुई थी। उस समय उनके पिता शिव नारायण एसडीएम पद पर तैनात थे। दीक्षा ने बताया कि शादी में पिता ने अपनी क्षमता से अधिक खर्च किया था।
शादी के बाद दीक्षा के अनुसार, उसकी ननद ममता आनंद, ससुर विनोद कुमार आनंद और सास राजरानी आनंद लगातार दहेज की मांग करते रहे। दीक्षा का आरोप है कि ससुरालवाले कहते थे, “तुम्हारे पिता एडीएम हैं, 40-50 लाख रुपये लाकर दो, तभी सम्मान मिलेगा।” पैसे नहीं लाने पर जान से मारने और घर से निकालने की धमकी दी जाती रही।
27 जून को निकाला गया घर से
दीक्षा के मुताबिक, 27 जून को झगड़े के बाद उसे घर से निकाल दिया गया। इसके बाद 29 जून को उसके पिता शिव नारायण अपनी बेटी और मित्र रामरतन शर्मा के साथ ससुराल पहुंचे, ताकि मामला शांतिपूर्वक सुलझाया जा सके।
बंदूक उठाकर मारने की कोशिश
लेकिन बातचीत की बजाय वहां माहौल हिंसक हो गया। दीक्षा ने आरोप लगाया कि सास और ससुर ने गाली-गलौज की, चप्पलों से पीटा और ससुर विनोद आनंद ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारने की कोशिश की। जान बचाकर वे थाने पहुंचे, जहां दीक्षा की तहरीर पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।