गभाना, अलीगढ़: गभाना थाना क्षेत्र के एक गांव में 23 वर्षीय नवविवाहिता नेहा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। नेहा की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नेहा को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष अधिक दहेज की मांग को लेकर आए दिन उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करता था, जिसके चलते उसकी जान ले ली गई।
घटना के बाद मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नेहा के पति समेत चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304बी (दहेज हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतका के परिवार का कहना है कि शादी के कुछ ही महीनों बाद से नेहा को दहेज को लेकर ताने दिए जाने लगे थे, और अंततः यह त्रासदी हो गई।
यह मामला दहेज प्रथा के खिलाफ कठोर सामाजिक जागरूकता और सख्त कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता को उजागर करता है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।