हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, क्वार्सी थाना क्षेत्र में छह साल के बच्चे को शांतिभंग में पाबंद करने की गंभीर लापरवाही पर एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने दरोगा शिवम कुमार त्यागी को निलंबित कर दिया है। साथ ही बच्चे के खिलाफ भेजी गई पाबंदी रिपोर्ट को भी निरस्त कराया जा रहा है। मामला तब सामने आया जब 10 अक्टूबर को एसीएम द्वितीय के आदेश में खुलासा हुआ कि थाना क्वार्सी ने दो अक्टूबर को रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें छह वर्षीय बालक और उसके पड़ोसी के बीच मकान के दरवाजे को खोलने को लेकर विवाद बताया गया था। रिपोर्ट में यह तक कहा गया कि इससे शांति व्यवस्था भंग हो सकती है, इसलिए बच्चे को अधिक धनराशि के मुचलके से पाबंद किया जाए। आदेश जारी होने पर जब नोटिस बच्चे के घर पहुंचा तो परिजन हैरान रह गए। जन्म प्रमाणपत्र के अनुसार बच्चे की जन्मतिथि 25 मई 2019 है और वह शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पहली कक्षा का छात्र है। उसके माता-पिता नामचीन अस्पतालों में डॉक्टर हैं। जांच में सामने आया कि दरोगा ने मौके पर पहुंचे बिना ही चालानी रिपोर्ट तैयार कर दी थी। इस अनुशासनहीनता पर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की। सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि मुचलका निरस्तीकरण को लेकर पत्राचार किया जा चुका है।
















