हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ में तिरंगा रैली के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ के जवाँ ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र सिंह (आसमानी कुर्ते में) तिरंगे को गुड़ी-मुड़ी करके मुट्ठी में दबाए नजर आ रहे हैं। इस कृत्य को ध्वज का अपमान बताया जा रहा है, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया है।
रैली के दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक और अधिकारी मौजूद थे। हैरानी की बात ये है कि तिरंगे के अपमान वाली इस रैली में बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह भी स्वयं शामिल रहे। वीडियो वायरल होने के बाद जब मामला सुर्खियों में आया, तो बीएसए ने जांच के लिए टीम गठित कर दी है और 15 दिन के अंदर कार्रवाई की बात कही है।
तिरंगे का अपमान करने वाली ये घटना अब जिलेभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की है और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।