• Home
  • अलीगढ
  • पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में 25 को कैण्डल मार्च : अलीगढ़ में जैन समाज व विभिन्न संस्थाएं आएँगी सड़कों पर
Image

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में 25 को कैण्डल मार्च : अलीगढ़ में जैन समाज व विभिन्न संस्थाएं आएँगी सड़कों पर

हिन्दुस्तान मिरर | 24 अप्रैल 2025 | अलीगढ़
अलीगढ़, पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले में पर्यटकों की नृशंस हत्या से देशभर में आक्रोश फैल गया है। इस वीभत्स कृत्य के विरोध में अलीगढ़ की मानव उपकार संस्था (रजि.), श्री दिगम्बर जैन महासमिति, उत्तर प्रदेश प्रान्त, कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (रजि.), एवं सकल जैन समाज समन्वय समिति, अलीगढ़ सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर एकजुटता दिखाई है।

इन सभी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 25 अप्रैल 2025, शुक्रवार को शाम 6:30 बजे एक कैण्डल मार्च का आयोजन किया जाएगा। यह मार्च रामलीला ग्राउण्ड से शुरू होकर गांधी पार्क तक निकाला जाएगा, जहाँ पहुंचकर सभी श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में उपस्थितजन मृतकों की आत्मा की शांति हेतु मौन प्रार्थना करेंगे और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देंगे।

सभी संगठनों ने आतंकियों की इस कायरतापूर्ण हरकत की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि आतंकवादियों और उनके समर्थन में खड़े किसी भी तत्व को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

संस्थाओं की ओर से जारी अपील में कहा गया है कि “हम भारतवासी इस दुःखद घटना से व्यथित हैं और इसका पुरजोर विरोध करते हैं। अब समय आ गया है कि ऐसे देशविरोधी तत्वों को निर्णायक उत्तर दिया जाए।”

इस आयोजन की जानकारी , विष्णु कुमार बंटी (संस्थापक अध्यक्ष), शैलेन्द्र कुमार सिंह ‘टिल्लू’ (अध्यक्ष/संगठन मंत्री OCD UP), राजीव जैन (प्रान्तीय महामंत्री/संयोजक), पंकज धीरज (चैयरमैन), आलोक कुमार गुप्ता (महामंत्री), नरेश कुमार जैन (समन्वयक), सुरेश कुमार जैन गढ़ी (सहसमन्वयक), हरेकृष्ण मुरारी शर्मा (महामंत्री), शिवशंकर शर्मा (कोषाध्यक्ष), मुनेश जैन (प्रान्तीय संयोजक) तथा मयंक जैन

Releated Posts

प्रधानमंत्री ने PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की जारी, अलीगढ़ के 3.18 लाख किसानों को मिला लाभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 02 अगस्त 2025 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से “प्रधानमंत्री किसान…

अलीगढ़ में मध्यस्थ अधिवक्ताओं के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित, 31 पदों पर होगी नियुक्ति

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 05 अगस्त तक जमा करें आवेदन पत्र अलीगढ़, 02 अगस्त 2025जिला मध्यस्थता एवं…

पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना: अब तक 474 लाभार्थी हुए लाभान्वित, ₹94.80 लाख वितरित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 2 अगस्त 2025 – जिले में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित…

अलीगढ़: एएमयू छात्रों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन, फीस वृद्धि को वापस लेने की माँग तेज़

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में अचानक हुई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top