हिन्दुस्तान मिरर | 24 अप्रैल 2025 | अलीगढ़
अलीगढ़, पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले में पर्यटकों की नृशंस हत्या से देशभर में आक्रोश फैल गया है। इस वीभत्स कृत्य के विरोध में अलीगढ़ की मानव उपकार संस्था (रजि.), श्री दिगम्बर जैन महासमिति, उत्तर प्रदेश प्रान्त, कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (रजि.), एवं सकल जैन समाज समन्वय समिति, अलीगढ़ सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर एकजुटता दिखाई है।
इन सभी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 25 अप्रैल 2025, शुक्रवार को शाम 6:30 बजे एक कैण्डल मार्च का आयोजन किया जाएगा। यह मार्च रामलीला ग्राउण्ड से शुरू होकर गांधी पार्क तक निकाला जाएगा, जहाँ पहुंचकर सभी श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में उपस्थितजन मृतकों की आत्मा की शांति हेतु मौन प्रार्थना करेंगे और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देंगे।
सभी संगठनों ने आतंकियों की इस कायरतापूर्ण हरकत की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि आतंकवादियों और उनके समर्थन में खड़े किसी भी तत्व को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
संस्थाओं की ओर से जारी अपील में कहा गया है कि “हम भारतवासी इस दुःखद घटना से व्यथित हैं और इसका पुरजोर विरोध करते हैं। अब समय आ गया है कि ऐसे देशविरोधी तत्वों को निर्णायक उत्तर दिया जाए।”
इस आयोजन की जानकारी , विष्णु कुमार बंटी (संस्थापक अध्यक्ष), शैलेन्द्र कुमार सिंह ‘टिल्लू’ (अध्यक्ष/संगठन मंत्री OCD UP), राजीव जैन (प्रान्तीय महामंत्री/संयोजक), पंकज धीरज (चैयरमैन), आलोक कुमार गुप्ता (महामंत्री), नरेश कुमार जैन (समन्वयक), सुरेश कुमार जैन गढ़ी (सहसमन्वयक), हरेकृष्ण मुरारी शर्मा (महामंत्री), शिवशंकर शर्मा (कोषाध्यक्ष), मुनेश जैन (प्रान्तीय संयोजक) तथा मयंक जैन