• Home
  • Delhi
  • फर्जी आधार कार्ड सॉफ्टवेयर बेचने वाला जयवीर गंगवार गिरफ्तार
Image

फर्जी आधार कार्ड सॉफ्टवेयर बेचने वाला जयवीर गंगवार गिरफ्तार

लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है। एसटीएफ ने बरेली से जयवीर गंगवार नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी आधार कार्ड बनाने का सॉफ्टवेयर बेचने के धंधे में लिप्त था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि जयवीर ने उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और गुजरात सहित कई राज्यों में 2000 से अधिक लोगों को यह सॉफ्टवेयर बेचा है।

जयवीर गंगवार फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुपों के जरिए फर्जी सॉफ्टवेयर का विज्ञापन करता था। वह इच्छुक लोगों को आधार कार्ड बनाने के इस अवैध सॉफ्टवेयर का आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराता था। इसकी कीमत मात्र 1500 रुपये रखी गई थी, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग इसके झांसे में आ गए। इस धंधे से आरोपी ने हजारों लोगों को चूना लगाया।

एसटीएफ की टीम ने जयवीर के पास से चार एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप, कई फर्जी आधार कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध धंधे को अंजाम दे रहा था और इसकी नेटवर्किंग सोशल मीडिया के जरिए फैला रखी थी।

फिलहाल एसटीएफ जयवीर से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस पूरे गिरोह और उससे जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके। अधिकारियों का कहना है कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा और व्यक्तिगत डेटा सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए इसकी जांच और भी गंभीरता से की जाएगी।

Releated Posts

पाकिस्तान: पीटीआई में बड़ा बवाल, गिलगित-बाल्टिस्तान के सीएम समेत 11 विधायक निष्कासित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) में एक और बड़ा राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है। गिलगित-बाल्टिस्तान के…

साल का आखिरी चंद्रग्रहण आज, रात 9:58 बजे दिखेगा अद्भुत नजारा

आज रात 7 सितंबर को साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। रात 9:58 बजे से शुरू…

संसद परिसर में भाजपा सांसदों की कार्यशाला शुरू, पीछे की सीट पर बैठे पीएम मोदी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। रविवार को संसद परिसर में भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत…

यूपी के 2,000 शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े करीब 2,000 शिक्षकों की नौकरी पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top