• Home
  • Delhi
  • JNU Students Union Election 2025: अध्यक्ष पद के लिए 48 नामांकन, 25 अप्रैल को होगा मतदान
Image

JNU Students Union Election 2025: अध्यक्ष पद के लिए 48 नामांकन, 25 अप्रैल को होगा मतदान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025,

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्रसंघ चुनाव 2025 के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सेंट्रल पैनल के चार पदों के लिए कुल 165 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं, जिनमें अध्यक्ष पद के लिए सबसे अधिक 48 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है।

चारों पदों के नामांकन आंकड़े:

  • अध्यक्ष: 48 नामांकन
  • उपाध्यक्ष: 41 नामांकन
  • महासचिव: 42 नामांकन
  • संयुक्त सचिव: 34 नामांकन

इसके अलावा, जेएनयू के 16 स्कूलों में 42 काउंसलर पदों के लिए 250 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं। नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 अप्रैल निर्धारित की गई है, जिसके बाद उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी होगी।

चुनाव की अहम तिथियां:

  • 17 और 21 अप्रैल: स्कूल स्तरीय जनरल बॉडी मीटिंग (GBM)
  • 22 अप्रैल: विश्वविद्यालय स्तरीय GBM
  • 23 अप्रैल: रात 8 बजे प्रेसिडेंशियल डिबेट
  • 24 अप्रैल: प्रचार पर पूर्ण प्रतिबंध
  • 25 अप्रैल: मतदान दो पालियों में
    • सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
    • दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
  • 25 अप्रैल रात 9 बजे से: मतगणना शुरू
  • 28 अप्रैल: परिणाम घोषित

ABVP ने घोषित किए संभावित उम्मीदवार

नामांकन प्रक्रिया के समापन के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अपने संभावित उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। इन नामों में शांभवी प्रमोद, अनुज दमाड़ा, कुणाल रॉय, विकास पटेल, राजेश्वर कांत दुबे, शिखा स्वराज, नीटू गौतम, अरुण श्रीवास्तव और आकाश कुमार रवानी शामिल हैं। इनमें से ही सेंट्रल पैनल के लिए चार फाइनल नाम तय किए जाएंगे।

चुनाव में देरी पर हुआ था विरोध

गौरतलब है कि इस बार छात्रसंघ चुनाव पिछले साल की तुलना में करीब एक महीने की देरी से हो रहे हैं। 2024 में ये चुनाव मार्च में संपन्न हुए थे, लेकिन इस बार 25 अप्रैल को मतदान निर्धारित है। चुनाव में देरी को लेकर छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था, जिसके बाद अधिसूचना जारी की गई।

पिछले साल का चुनाव परिणाम

पिछले वर्ष, चार साल के लंबे अंतराल के बाद 22 मार्च को छात्रसंघ चुनाव आयोजित हुए थे। इसमें यूनाइटेड लेफ्ट गठबंधन ने चार में से तीन पदों पर जीत दर्ज की थी, जबकि एक पद पर BAPSA (बिरसा अंबेडकर फुले छात्र संघ) को सफलता मिली थी।

  • धनंजय – अध्यक्ष
  • अविजीत घोष – उपाध्यक्ष
  • प्रियांशी आर्य – महासचिव
  • मो. साजिद – संयुक्त सचिव

Releated Posts

अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी आज,

आईआईटी बैकग्राउंड वाले दूल्हे संभव जैन से रचाया विवाह हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 18 अप्रैल: 2025, आम आदमी पार्टी…

दिल्ली में जलभराव से निपटने के लिए मुख्यमंत्री का निरीक्षण, पिछली सरकार पर लगाए आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 18 अप्रैल: 2025, नई दिल्ली:दिल्ली में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री रेखा…

गाजीपुर कूड़े के पहाड़ पर सिरसा का बड़ा ऐलान: “जैसे डायनासोर धरती से गायब हुए, वैसे ही दिल्ली से कूड़े के पहाड़ होंगे साफ”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, गाजीपुर लैंडफिल बना राजनीति का केंद्र बिंदु नई दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल…

वक्फ संशोधन कानून 2025 पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी

नई दिल्ली, 16 अप्रैल 2025:सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *