अलीगढ़, 11 अप्रैल 2025:
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने दिव्यांग व्यक्तियों के स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दुकान निर्माण एवं दुकान संचालन योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत पात्र दिव्यांगजनों को दुकान संचालन के लिए 10,000 रुपये तथा दुकान निर्माण हेतु 20,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
योजना का विवरण:
1. दुकान संचालन योजना:
- कुल सहायता: ₹10,000
- अनुदान: ₹2,500
- ऋण: ₹7,500 (4% वार्षिक ब्याज दर पर)
2. दुकान निर्माण योजना:
- कुल सहायता: ₹20,000
- अनुदान: ₹5,000
- ऋण: ₹15,000 (4% वार्षिक ब्याज दर पर)
आवेदन के लिए पात्रता:
- आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- न्यूनतम 40% दिव्यांगता होनी चाहिए।
- वार्षिक आय शासन द्वारा निर्धारण गरीबी रेखा की सीमा से अधिकतम दो गुना तक होनी चाहिए।
- आवेदक किसी भी आपराधिक या आर्थिक अपराध में दोषी न ठहरा गया हो।
- आवेदक पर कोई शासकीय देनदारी न हो।
आवेदन की प्रक्रिया:
- इच्छुक उम्मीदवार http://divangjandukan.upsdc.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन के बाद उसकी प्रति सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ विकास भवन, कमरा संख्या-8, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय, किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते हैं।
- आवेदन जनसेवा केंद्र या लोकवाणी केंद्र से भी किया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए:
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय, अलीगढ़ से संपर्क किया जा सकता है।