हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 31 जुलाई 2025
गौरीकुंड (उत्तराखंड),
केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए आज का दिन बेहद भयावह साबित हुआ। गौरीकुंड शटल पार्किंग और मनकुटिया मंदिर के बीच स्थित मुख्य पैदल मार्ग का एक हिस्सा आज भूस्खलन के कारण टूट गया। इसका लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें भारी मलबा गिरते और रास्ता ढहते हुए साफ देखा जा सकता है।
डरावनी तस्वीरें और वीडियो आए सामने
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यात्रियों के बीच मची अफरातफरी और भय का माहौल देखा जा सकता है। घटना सुबह करीब 9:45 बजे हुई, जब अचानक पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा दरक गया और यात्रियों के चलने वाला मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो गया।
भारी मलबा – पैदल रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध
भूस्खलन के कारण गौरीकुंड से केदारनाथ धाम जाने वाला प्रमुख पैदल मार्ग बाधित हो गया है। पहाड़ से गिरे मलबे में पत्थर, पेड़ और कीचड़ ने रास्ते को पूरी तरह जाम कर दिया। कई यात्री उस समय घटनास्थल के निकट मौजूद थे, लेकिन किसी बड़ी जनहानि की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है।
NDRF और SDRF ने तुरंत शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही NDRF (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) और SDRF (राज्य आपदा मोचन बल) की टीमें मौके पर पहुंचीं और तेजी से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। अब तक सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी की जान नहीं गई है, जो कि राहत की बात है।