हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025,
कोंडागांव। कोंडागांव व नारायणपुर जिले की सीमा पर स्थित किलम-बरगुम गांव के जंगलों में सोमवार शाम को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जवानों ने दो इनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया, जिन पर क्रमश: आठ लाख और पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था।
घटना की जानकारी मिलने पर कोंडागांव डीआरजी और बस्तर फाइटर टीम ने संयुक्त रूप से नक्सलियों की तलाश में जंगलों में अभियान शुरू किया था। 15 अप्रैल की शाम को अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच आमना-सामना हुआ। मुठभेड़ में जवानों की जवाबी कार्रवाई से नक्सली पीछे हटने को मजबूर हो गए और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
घटना के बाद रात में ही सुरक्षाबलों ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को दो नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान पूर्वी बस्तर के कुख्यात नक्सली कमांडर डिवीसीएम हलदर और एसीएम रामे के रूप में हुई है। इन दोनों नक्सलियों पर कुल मिलाकर 13 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
मुठभेड़ स्थल से एक AK-47 राइफल, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और नक्सली दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इलाके में अब भी सघन सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि किसी और नक्सली की मौजूदगी की संभावना को समाप्त किया जा सके।
इस कार्रवाई को सुरक्षा बलों की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।