हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:13 जुलाई 2025
अलीगढ़: करदाताओं के लिए राहत की खबर है। नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स जमा करने पर दी जा रही छूट की अंतिम तिथि अब 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। मेयर प्रशांत सिंघल के निर्देश पर नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने यह निर्णय लिया है।
नगर निगम के अनुसार, चालू वित्तीय वर्ष का हाउस टैक्स समय से जमा करने पर ऑनलाइन भुगतान करने वालों को 15 प्रतिशत और ऑफलाइन भुगतान करने वालों को 12 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाकर समय पर टैक्स जमा करें।