• Home
  • Uncategorized
  • लव मैरिज बनी जिंदगी का संकट, “सब मुझे कहते हैं कि मर जा” मरने से पहले की पिता से वीडियो कॉल
Image

लव मैरिज बनी जिंदगी का संकट, “सब मुझे कहते हैं कि मर जा” मरने से पहले की पिता से वीडियो कॉल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 25 मई : 2025

मुरादाबाद,उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहित महिला ने घरेलू प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान अमरीन के रूप में हुई है, जिसकी शादी चार महीने पहले जुनैद नामक युवक से हुई थी। अमरीन ने आत्महत्या करने से पहले एक लाइव वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी मौत की वजह विस्तार से बताई और अपने ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया।

यह मामला भोजपुर थाना क्षेत्र के सुंदरनगर पीपलसाना गांव का है। अमरीन की शादी कुछ महीने पहले जुनैद से हुई थी, जिसने अपने परिवार के विरोध के बावजूद लव मैरिज की थी। हालांकि, शादी के कुछ ही महीनों बाद अमरीन को ऐसा लगने लगा कि उसके ससुराल वाले उसे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।

आत्महत्या से पहले अमरीन ने एक भावुक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने साफ कहा:

मैं बहुत परेशान हो गई हूं। जब से मेरा मिसकैरेज हुआ है, तब से मुझे तंग किया जा रहा है। कभी खाने को नहीं दिया जाता, तो कभी कमरे की लाइट काट दी जाती है।

अमरीन ने अपने ससुर शाहिद, ननद खतिजा, और पति जुनैद को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। उसने बताया कि ये लोग उसके खिलाफ लगातार मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे।

“सब मुझे कहते हैं कि मर जा”

वीडियो में अमरीन यह भी कहती है:

सब कहते हैं तू मर जा। पति भी यही कहते हैं कि तू मरती क्यों नहीं। मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती। शायद मरने के बाद इतना बुरा नहीं होगा जितना अब सह रही हूं।

ये शब्द न सिर्फ उस महिला की पीड़ा को उजागर करते हैं, बल्कि समाज के उस चेहरे को भी सामने लाते हैं जहां घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना अब भी आम हैं।

अमरीन ने आत्महत्या से ठीक पहले अपने पिता को वीडियो कॉल किया और रोते हुए कहा:

अब्बा, मुझे मेरे ससुराल वाले मार रहे हैं। मुझे बचा लो।

पिता ने बताया कि वह तुरंत कुछ लोगों को लेकर बेटी के घर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अमरीन की लाश चारपाई पर पड़ी थी

स्थानीय पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि, अमरीन के पिता ने इस मौत को हत्या करार दिया है और ससुरालवालों पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।

मेरी बेटी ने आत्महत्या नहीं की। उसे इस हद तक तंग किया गया कि उसने यह कदम उठाया। ये हत्या है।” – अमरीन के पिता

अगर मृतका ने आत्महत्या से पहले वीडियो में स्पष्ट रूप से किसी को जिम्मेदार ठहराया है, तो भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज हो सकता है। यह मामला गंभीर न्यायिक जांच की मांग करता है।

अमरीन की आत्महत्या महज एक व्यक्ति की त्रासदी नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए आत्ममंथन का विषय है। विवाह के नाम पर यदि कोई महिला मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित होती है, तो यह हमारे सामाजिक ताने-बाने पर सवाल उठाता है।

Releated Posts

चुनाव आयोग ने बीएलओ और पर्यवेक्षकों के पारिश्रमिक में बढ़ोतरी की, ERO-AERO को भी मिलेगा मानदेय

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने निर्वाचन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों…

अलीगढ़: गंगा पुस्तक परिक्रमा पहुंची मॉरीशस इंटरनेशनल स्कूल, विद्यार्थियों में दिखा अद्भुत उत्साह

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025। संजय सक्सेना :अलीगढ़, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय पुस्तक न्यास…

अलीगढ़: राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में 1 अगस्त से स्नातक कक्षाएं शुरू

हिंदुस्तान मिरर, अलीगढ़ संजय सक्सेना– अलीगढ़:राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, अलीगढ़ में शुक्रवार, 1 अगस्त से विधिवत रूप…

ByByHindustan Mirror NewsJul 31, 2025

एएमयू के केमिस्ट्री विभाग में एमएससी छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 31 जुलाई 2025 अलीगढ़, 30 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड…

ByByHindustan Mirror NewsJul 31, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top