हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ में साइबर ठगी के तीन मामले: पुलिस अधिकारियों के नाम पर शातिरों ने उड़ाए लाखों रुपये
अलीगढ़ में साइबर अपराधियों ने ठगी के नए-नए तरीके अपनाकर लोगों से लाखों रुपये हड़प लिए। पहला मामला सिविल लाइन क्षेत्र का है, जहां हमदर्द नगर ए जमालपुर निवासी अकरम खान को फोन कर बताया गया कि उनके भाई अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं और तुरंत रुपये भेजने की जरूरत है। घबराए अकरम ने आरोपी के बताए खाते में बारकोड के माध्यम से चार बार में एक लाख रुपये भेज दिए। बाद में फोन बंद मिला और ठगी का पता चला।
दूसरा मामला डीआईजी प्रभाकर चौधरी के नाम से फर्जी यूपीआई बनाकर मध्य प्रदेश के युवक से 8,540 रुपये ठगने का है। आरोपी ने खुद को डीआईजी बताकर धमकी भी दी कि वह “पोर्नोग्राफी देखने के आरोप में फंसा है।” इस प्रकरण में डीआईजी के पीआरओ इंस्पेक्टर संजीव त्यागी की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज किया गया।
तीसरे मामले में टप्पल क्षेत्र की महिला भावना ठगी की शिकार हुईं। उन्होंने डॉक्टर नितिन रंजन से अपॉइंटमेंट लेने के लिए गूगल पर नंबर खोजा। वहां से मिले लिंक से एप इंस्टॉल कराया गया, जिसके बाद उनके खाते से पांच लाख रुपये उड़ा लिए गए।
एसपी क्राइम ममता कुरील ने बताया कि तीनों मामलों की जांच जारी है। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की शिकायत तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या cybercrime.gov.in पर दर्ज कराएं।
















